/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Dhamtari-Bees-Attack.webp)
CG Dhamtari Bees Attack: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी दौरान मंदिर परिसर में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे लगभग 10 लोग घायल हो गए।
एक श्रद्धालु की हालत गंभीर
घटना भखारा क्षेत्र के डुमराही तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर में हुई। हमले के दौरान डॉक्टर अभिजीत जैन गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके शरीर में सैकड़ों मधुमक्खियों के डंक चुभने से उनकी स्थिति बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
मधुमक्खियों के हमले से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और मंदिर परिसर में भय का माहौल बन गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बने अभिषेक मिश्रा: AICC ने इन चार राज्यों में की नए अध्यक्षों की नियुक्ति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें