Dhamtari Dhaba Murder Case: सोमवार 11 अगस्त की रात धमतरी (Dhamtari) के सिहावा रोड पर स्थित अन्नपूर्णा ढाबा (Annapurna Dhaba) खून से लाल हो गया। रायपुर (Raipur) से घूमने आए तीन दोस्तों आलोक सिंह ठाकुर (Alok Singh Thakur), नितिन टांडी (Nitin Tandi) और सुरेश हियाल (Suresh Hiyal) को 8 आरोपियों ने चाकू से बेरहमी से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस (Police) ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक साथ उठी तीन अर्थियां
वारदात के बाद मंगलवार को बूढ़ातालाब (Budhatalab) स्थित श्मशान घाट में तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया। आलोक सिंह ठाकुर हाल ही में शादी के लिए तय हुए थे। उनकी बहन का दर्द छलकते हुए कहता है—”अगर गुस्सा था तो भाई को अधमरा छोड़ देते, मैं उसे पाल लेती।” 2016 में पिता की आत्महत्या के बाद आलोक ने घर की पूरी जिम्मेदारी संभाली थी। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा।
बच्चों के मासूम सवाल
नितिन टांडी और सुरेश हियाल आपस में सगे भाई थे। सुरेश की दो साल की बेटी है, जबकि नितिन के दो छोटे बच्चे हैं। पिता के चले जाने के बाद भी ये मासूम पूछ रहे हैं “पापा कब लौटेंगे?” परिवार की आर्थिक और मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।
ढाबे पर कैसे हुआ विवाद?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशे में थे और पहले से ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीनों दोस्त वहां पहुंचे और किसी बात पर विवाद हो गया। नशे में धुत आरोपियों ने विवाद को बढ़ाते हुए चाकू से हमला कर दिया।
आरोपियों के नाम और गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी गोपी दीवान (Gopi Diwan) है। इसके साथ कुलेश्वर नेताम (Kuleshwar Netam), रणवीर कुमार साहू (Ranveer Kumar Sahu), कमलेश ध्रुव (Kamlesh Dhruv) और गौतम दीवान (Gautam Diwan) शामिल हैं। इसके अलावा तीन आरोपी नाबालिग हैं। सभी पर बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
धमतरी पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार्जशीट जल्द तैयार कर कोर्ट में पेश की जाएगी, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: शीर्ष नक्सली लीडर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे मारे गए