Advertisment

धमतरी में व्यापारी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट: बदमाशों ने व्यापारी की कार को पीछे से मारी टक्कर, धमकाकर छीन ली रकम

Dhamtari Loot Case: धमतरी में व्यापारी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, बदमाशों ने व्यापारी की कार को पीछे से मारी टक्कर, धमकाकर छीन ली रकम

author-image
Harsh Verma
Dhamtari Loot Case

हाइलाइट्स

  • धमतरी में 20 लाख की लूट
  • व्यापारी से मारपीट कर बदमाश फरार
  • धमतरी की अर्जुनी पुलिस जांच में जुटी
Advertisment

Dhamtari Loot Case: धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात हुई है। पोटिया डीह गांव के पास तीन कार सवार बदमाशों ने व्यापारी की कार को पीछे से टक्कर मारी। बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर कार में रखे 20 लाख रुपये लूट लिए। व्यापारी इस रकम को लेकर घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: जगदलपुर में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर: निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए की कार्रवाई, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

[caption id="" align="alignnone" width="498"]publive-image बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर कार में रखे 20 लाख रुपये लूट लिए।[/caption]

Advertisment
घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना

घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों ने वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। व्यापारी की कार को रोकने के लिए जानबूझकर टक्कर मारी गई। इसके बाद, बदमाशों ने उसे धमकाकर रकम छीन ली।

पुलिस ने तलाशी अभियान की शुरू

[caption id="" align="alignnone" width="516"]publive-image बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।[/caption]

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और व्यापारी के बयान के आधार पर सुराग जुटाए जा रहे हैं।

Advertisment

बताया जा रहा है कि व्यापारी धान का व्यापार करते हैं और लूट के समय बड़ी रकम लेकर घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: शिक्षा विभाग में जूनियर को चार्ज देने को ठहराया गलत, DEO के आदेश को किया निरस्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें