CG Deputy Collector Transfer: छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव से ठीक पहले अधिकारियों का बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने देर रात कई जिलों के डिप्टी कलेक्टरों का तबादला कर दिया है। बहुत बड़ी संकया में कई जिलों के डिप्टी कलेक्टरों, संयुक्त कलेक्टरों समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश जारी किया है।
27 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले का लिस्ट
. शिवानी जयसवाल- डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर
. भरत कौशिक- डिप्टी कलेक्टर, बस्तर
. हीरा गवर्ना- डिप्टी कलेक्टर, बस्तर
. अश्वन कुमार- डिप्टी कलेक्टर, राजनादगांव
. आस्था राजपूत- संयुक्त कलेक्टर, कांकेर
. बालेश्वर राम- संयुक्त कलेक्टर, सक्ति
. अजय किशोर- संयुक्त कलेक्टर, बालोद
. प्रताप विजय कुमार- डिप्टी कलेक्टर, सुकमा
. नयनतारा सिंह- संयुक्त कलेक्टर, सूरजपुर
. अनुपम आशीष- डिप्टी कलेक्टर, कबीरधाम
. आशुतोष पांडे- उपायुक्त, सरगुजा संभाग
. सूर्य किरण तिवारी- अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सूडा
. शशांक पांडे- संयुक्त, कलेक्टर बालोद
. दशरथ राजपूत- संयुक्त कलेक्टर, खैरागढ़
. रामप्रसाद आचला- संयुक्त कलेक्टर, जशपुर
. हिमाचल साहू- डिप्टी कलेक्टर, दंतेवाड़ा
. नीलम टोप्पो- डिप्टी कलेक्टर, कोरिया
. दीप्ति वर्मा- डिप्टी कलेक्टर, बलोदा बाजार
. संदीप ठाकुर- डिप्टी कलेक्टर, जांजगीर चांपा
. अनमोल विवेक- प्रशासकीय, अधिकारी ट्राईबल यूथ हॉस्टल
. राहुल कुमार- डिप्टी कलेक्टर, कांकेर
. आकांक्षा त्रिपाठी- डिप्टी कलेक्टर, जशपुर
. मोनिका सिन्हा- उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल
. तुलसीदास मरकाम- डिप्टी कलेक्टर, जशपुर
. ऋतुराज सिंह- डिप्टी कलेक्टर, कबीरधाम
ये भी पढ़ें:
IAS OFFICERS TRANSFER: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला
AAJ KA MUDDA: छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ घोषणा युद्ध
AJJ KA MUDDA: दुश्मन पुराने, दुश्मनी नई? नई जंग इसलिए अहम क्योंकि 4 महीने बाद प्रदेश में चुनाव
मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में मिली बम की सूचना, जीआरपी ने रोककर की जांच
Amazon iPhone 14 Offer: आईफोन 14 लेने वालों के लिए अमेजन दे रहा सुनहरा मौका, जानें कैसे
CG Korea News: महिला समूह से ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी लगा पुलिस के हाथ
CG Deputy Collector Transfer, Chhattisgarh Deputy Collector Transfer, Chhattisgarh Government , छत्तीसगढ़ राज्य सरकार