Advertisment

दंतेवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात: जमीन हड़पने के लिए महिला के प्राइवेट पार्ट पर डाला कोलगेट, गमछे से गला दबाया

Dantewada Woman Attack: दंतेवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात, जमीन हड़पने के लिए महिला के प्राइवेट पार्ट पर डाला कोलगेट, गमछे से गला दबाया

author-image
Harsh Verma
Dantewada Woman Attack

AI Image

Dantewada Woman Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी पति-पत्नी ने मिलकर एक महिला की जमीन (Land) हड़पने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने महिला को रात में सोते समय गमछे (Towel) से गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब वह जिंदा बच गई तो उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर कोलगेट (Colgate) डाल दिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय का पहला विदेश दौरा: जापान और दक्षिण कोरिया के लिए रवाना, सीएम के साथ अफसरों की टीम भी मौजूद

मरी समझकर छोड़ भागे आरोपी

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार।[/caption]

वारदात 9 अगस्त 2025 की रात किरंदुल थाना क्षेत्र की है। महिला अपने घर पर अकेली सो रही थी। तभी आरोपी लखमा कुंजाम (Lakhma Kunjam) और उसकी पत्नी कुमे कुंजाम (Kume Kunjam) ने मिलकर हमला किया। गला दबाने के बाद जब महिला की सांसें चलती रहीं तो उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। उसे मरा समझकर दोनों भाग गए।

सुबह फैलाई अफवाह, खुद दी सूचना

सुबह जब महिला अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली और उसकी सांसें चल रही थीं, तब आरोपियों ने गांव में शोर मचाया और खुद पुलिस को सूचना देकर मासूम बनने की कोशिश की। पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच में खुला राज

शुरुआत में आरोपी पति-पत्नी पुलिस को गुमराह करते रहे और बयान बदलते रहे। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी साजिश सामने आ गई। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

जमीन और एकतरफा प्यार बना वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके हिस्से की जमीन (Land) उसके नाम आई थी। आरोपी लखमा कुंजाम महिला से एकतरफा प्यार करता था और चाहता था कि वह अपनी जमीन उसे ही दे। लेकिन महिला ने अपनी जमीन किसी दूसरे को कमाने के लिए दे दी थी। इसी नाराजगी में लखमा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह साजिश रची।

आरोपी पति-पत्नी जेल भेजे गए

19 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बदला मौसम: आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, रायपुर समेत इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें