/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dantewada-Science-Centre.webp)
Dantewada Science Centre
Dantewada Science Centre: छत्तीसगढ़ में रविवार 27 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में ‘मन की बात’ की 121वां एपिसोड सुना। मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण के लिए सशक्त माध्यम बताया।
उन्होंने कहा यह कार्यक्रम देश के नागरिकों को सकारात्मक (Dantewada Science Centre) दिशा प्रदान करता है और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भी मंच प्रदान करता है। "मन की बात" न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि समाज में सक्रिय भागीदारी और रचनात्मक परिवर्तन को भी प्रोत्साहित करती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dantewada-Science-Centre-CM-Sai-300x189.webp)
पीएम ने की दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की सराहना
मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 'मन की बात' में छत्तीसगढ़ (Dantewada Science Centre) के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केंद्र की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, "जहाँ कभी हिंसा और अशांति का साया था, वहाँ आज बच्चे विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। दंतेवाड़ा का विज्ञान केंद्र आज पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जहाँ बच्चों को थ्री-डी प्रिंटर, रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है।"
प्रधानमंत्री ने इस पहल को भारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और विश्वास जताया कि विज्ञान और नवाचार के प्रति युवाओं का बढ़ता रुझान भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Dantewada-Science-Centre-300x189.webp)
ये खबर भी पढ़ें: क्या है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Misha Agrawal की मौत की वजह? दोस्त की पोस्ट ले मिला हिंट!
दंतेवाड़ा वैज्ञानिक चेतना का नया केंद्र
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केंद्र (Dantewada Science Centre) अब वैज्ञानिक चेतना और नवाचार का केंद्र बन रहा है, जो विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह सराहना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए उत्साहवर्धक संकेत है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की प्रशंसा छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र, जो कभी हिंसा के लिए जाने जाते थे, आज विज्ञान और नवाचार के प्रतीक बन रहे हैं। यह हमारे प्रदेश के उज्जवल भविष्य का संकेत है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Madku Dweep Tourism: मदकूद्वीप क्षेत्र में 36.97 करोड़ खर्च होंगे, केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया भूमिपूजन-लोकार्पण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें