CG Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक आईईडी (IED) ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए तुरंत एयरलिफ्ट किया गयाा है। जवान का रायपुर में इलाज जारी है। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है। इस घटना में जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा (CG Dantewada IED Blast) इलाके के अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ 231 बटालियन की एक टुकड़ी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी वे इलाके के जंगल में पहुंचे, जहां नक्सलियों का मूवमेंट था, इलाके में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था।
जवान को रायपुर किया एयरलिफ्ट
अरनपुर के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों (CG Dantewada IED Blast) के प्लांट आईईडी पर सीआरपीएफ जवान का पैर आ गया और अचानक से ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में जवान के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद जवान को मौके से एयरलिफ्ट किया गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। जवान सीआरपीएफ की 231 बटालियन से तैनात है।
ये खबर भी पढ़ें: Election Breaking: मतदान से पहले ही EVM खराब, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी कतार
घटना की जांच कर रही पुलिस
इस घटना की जांच की जा रही है। सुरक्षा (CG Dantewada IED Blast) बलों ने मौके पर तत्काल कार्रवाई की और जवान को इलाज के लिए भेजा है। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। वहीं जवानों ने नक्सली ऑपरेशन और तेज कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG नगरीय निकाय चुनाव: एक वोट के बदले एक बाल्टी, वीडियो हुआ वायरल; धमतरी में आपस में भिड़े पार्षद प्रत्याशी