Advertisment

दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़: 25 लाख की इनामी महिला माओवादी ढेर, पुलिस-नक्‍सलियों के बीच क्रॉस फायरिंग जारी

Chhattisgarh Dantewada-Bijapur   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter

हाइलाइट्स 

दंतेवाड़ा में बड़ा कैंप होने की पुलिस को आशंका 

महिला नक्‍सली के पास से गोला-बारूद बरामद 

सुरक्षा बल का सर्चिंग अभियान इलाके में जारी

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक एक महिला नक्सली (CG Naxal Encounter) मारी गई है, जबकि उसके शव के साथ ही इंसास राइफल, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों का मानना है कि नक्सलियों ने इस इलाके में अस्थाई ठिकाना बना रखा था।

Advertisment

दंतेवाड़ा के एसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ (CG Naxal Encounter) अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों को संदेह है कि इस इलाके में नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद हो सकती है। ऑपरेशन को लेकर पूरी टीम अलर्ट पर है।

महिला नक्‍सली पर था 25 लाख रुपए का इनाम

दंतेवाड़ा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में महिला नक्सली रेणुका ढेर हो गई है। महिला नक्सली (CG Naxal Encounter) पर 25 लाख रुपए का इनाम था। माओवादी रेणुका कई हमलों (CG Naxal Encounter) में शामिल थी। मौके से इंसास राइफल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है। इंसास रायफल और गोला बारूद बरामद किया है।

सुबह से चल रही इलाके में मुठभेड़

बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमा आज पुलिस-नक्सली मुठभेड़ सुबह 9 बजे से जारी है। दंतेवाड़ा (CG Naxal Encounter) एसपी गौरव राय ने पुष्टि की है कि इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के शव के साथ इंसास रायफल और गोला बारूद बरामद किया है। मुठभेड़ अब भी जारी है। मौके से दैनिक उपयोग का सामान भी मिला है, जिससे पता चलता है कि नक्सलियों ने यहां अस्थाई ठिकाना बना रखा था।

Advertisment

पुलिस ने हथियार और अन्‍य सामग्री की जब्‍त

घटनास्थल से इंसास राइफल, गोला-बारूद के अलावा रसोई सामग्री, कपड़े (CG Naxal Encounter) और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिली हैं, जिससे पता चलता है कि नक्सलियों ने यहां कुछ दिनों से डेरा जमा रखा था। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इस इलाके में नक्सलियों का कोई बड़ा कैंप हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Cheapest Recharge Plans: Jio, Airtel या VI तीनों में से किसका 3 महिने वाला प्लान सबसे सस्ता, किसमें मिलेगा कितना फायदा?

सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

इस ऑपरेशन को सुरक्षा (CG Naxal Encounter) बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां तेज हुई थीं, जिसके चलते विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि अभी और मुठभेड़ हो सकती है, क्योंकि नक्सलियों के और सदस्यों के होने की आशंका है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: गर्मियों में मुंह के छालों से परेशान? ये आसान घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरंत आराम!

Bijapur Naxal Encounter chhattisgarh encounter maoists Chhattisgarh Maoists
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें