Advertisment

दंतेवाड़ा-बीजापुर ब्‍लास्‍ट: नक्‍सली ऑपरेशन पर निकली फोर्स, बारुदी विस्‍फोट में 2 CRPF जवान घायल, पैर कटा; रायपुर रेफर

Chhattisgarh Dantewada Bijapur Border Purangel Village Blast Update; बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की बॉर्डर पर ब्लास्ट विस्फोट में जवान का पैर कटा बारुदी विस्फोट में CRPF जवान घायल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Border Blast

CG Border Blast

CG Border Blast: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर एक बारुदी विस्फोट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ का दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट पुरंगेल गांव के नजदीक हुआ, जहां CRPF (CG Border Blast) की 231वीं बटालियन के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन में के लिए निकले थे। यह टुकड़ी पुलिस फोर्स की ज्‍वाइंट पार्टी के साथ निकली थी।

Advertisment

जवान का पैर कटा, रायपुर एयरलिफ्ट किया गया

विस्फोट में एक जवान का पैर कट गया और उसे तुरंत इलाज के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। दोनों जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रायपुर (CG Border Blast) में जवान का इलाज जारी है।

ऑपरेशन के दौरान हुआ विस्फोट

CRPF (CG Border Blast) की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए कल यानी 3 फरवरी सोमवार को रवाना हुई थी। पुरंगेल गांव के नजदीक हुए इस विस्फोट में जवान के पैर में गंभीर चोट आई। सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के नए डीजीपी: अरुण देव गौतम बने प्रभारी पुलिस महानिदेशक, बंसल न्‍यूज की खबर पर मुहर

Advertisment

हेलिकॉप्टर से रायपुर किया गया रेफर

घायल जवानों को इलाज के लिए जगदलपुर से हेलिकॉप्टर (CG Border Blast) द्वारा रायपुर ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने बताया कि जवान का इलाज बेहतर हो, इसके लिए रायपुर भेजा गया है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में IT Raid: धमतरी में सेठिया ज्‍वेलर्स पर आईटी का छापा, तीन वाहनों से पहुंचे अधिकारियों ने दी दबिश

CG Border Blast Dantewada Bijapur Border Purangel Village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें