Advertisment

CG Naxalites Surrender: सुरक्षाबलों को ऐतिहासिक कामयाबी, दंतेवाड़ा में 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर! 30 पर 64 लाख का इनाम

CG Naxalites Surrender; छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पहली बार 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 30 इनामी माओवादी भी शामिल हैं। ‘लोन वर्राटू’ और ‘पूना मारगेम’ अभियान के तहत नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

author-image
Shashank Kumar
Dantewada 71 Naxalites surrender

Dantewada 71 Naxalites surrender

हाइलाइट्स 

  • 71 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
  • 30 इनामी माओवादी भी शामिल
  • पुनर्वास नीति से मिलेगा लाभ
Advertisment

Dantewada 71 Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Dantewada News) के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में शांति स्थापना की दिशा में सुरक्षा बलों और प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है। पहली बार एक साथ 71 नक्सलियों (71 Naxalites Surrender) ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

इनमें से 30 माओवादी इनामी थे, जिन पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से नक्सली बंद (Naxal Bandh) के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने, पोस्टर और पर्चे चिपकाने जैसे घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1970787450550411501

‘लोन वर्राटू’ और ‘पूना मारगेम’ अभियान का असर

इस आत्मसमर्पण का श्रेय लोन वर्राटू अभियान (Lon Varratu Campaign) और ‘‘पूना मारगेम’’ (Puna Margem Scheme) को दिया जा रहा है। गोंडी भाषा में लोन वर्राटू का अर्थ है घर वापस आओ। यह पहल दंतेवाड़ा पुलिस ने शुरू की थी ताकि माओवादी हिंसा की राह छोड़कर समाज में लौट सकें।

Advertisment

इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए ‘‘पूना मारगेम’’ यानी पुनर्वास से पुनर्जीवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन अभियानों के तहत पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गांव-गांव जाकर माओवादियों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति (Rehabilitation Policy for Naxalites) के बारे में बता रहे हैं।

नक्सलियों की विचारधारा से मोहभंग

नक्सलवाद छोड़ने वाले कैडरों का कहना है कि माओवादी संगठनों की अमानवीय विचारधारा (Inhuman Ideology of Naxals), आदिवासियों पर अत्याचार, शोषण और जंगलों में रहने की कठिनाइयों से वे अब तंग आ चुके हैं। आंतरिक मतभेद और हिंसा के कारण कई युवा अब मुख्यधारा में लौटकर सम्मानजनक जीवन जीना चाहते हैं।

30 इनामी नक्सली भी हुए शामिल

सरेंडर करने वालों में कई शीर्ष कमांडर और कैडर भी शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रमुख हैं:

Advertisment
  • बामन मड़कम (डिप्टी कमांडर, 8 लाख इनाम)
  • मनकी मंडावी (कंपनी सदस्य, 8 लाख इनाम)
  • शमिला कवासी (जनमिलिशिया कमांडर, 5 लाख इनाम)
  • गंगी बारसे (भामरागढ़ एरिया कमेटी, 5 लाख इनाम)

इसके अलावा अन्य दर्जनों नक्सली विभिन्न एरिया कमेटियों और जनताना सरकार से जुड़े थे।

पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा लाभ

सरकार ने आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए विशेष पुनर्वास नीति (Government Rehabilitation Scheme) बनाई है। इसके तहत हर surrendered नक्सली को 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training), कृषि भूमि, स्वरोजगार योजनाओं और मनोवैज्ञानिक परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Advertisment

आत्मसमर्पण करने वाले 71 माओवादी कैडरों की सूची

  1. बामन मड़काम, (30 वर्ष) प्लाटून नम्बर 02 पीपीसीएम/डिप्टी कमाण्डर, निवासी पंगुड़ थाना मोदकपल्ली (08 लाख रूपये ईनाम)।
  2. मनकी उर्फ समीला मण्डावी (20 वर्ष) कम्पनी नम्बर 01 सदस्य, निवासी ताड़नार थाना ओरछा जिला नारायणपुर (08 लाख रूपये ईनाम)।
  3. शमिला उर्फ सोमली कवासी (25 वर्ष) एसीएम/इन्द्रावती एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमाण्डर, निवासी रेखावाया थाना ओरछा (05 लाख रूपये ईनाम)।
  4. गंगी उर्फ रोहनी बारसे (25 वर्ष) भामरागढ़ एरिया कमेटी एसीएम, निवासी कंगालतोंग थाना किस्टाराम जिला सुकमा (05 लाख रूपये ईनाम)।
  5. संतोष मण्डावी (30 वर्ष) एसीएम/कुतुल एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमाण्डर, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (05 लाख रूपये ईनाम)।
  6. देवे उर्फ कविता माड़वी (25 वर्ष) एसीएम/बायपर एरिया कमेटी मेडिकल टीम कमाण्डर, निवासी तमोड़ी थाना गंगालूर जिला बीजापुर (05 लाख रूपये ईनाम)।
  7. रानू उर्फ गडरू वेको (35 वर्ष) माड़ डिवीजन टेलर टीम कमाण्डर, निवासी ताकीलोड़ छिंदपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (03 लाख रूपये ईनाम)।
  8. हिड़मे कारम (24 वर्ष) प्लाटून नम्बर 02 सदस्य, निवासी बेलमनेन्ड्रा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
  9. विष्णु उर्फ गुड्डी ओयाम (38 वर्ष) इन्द्रावती एरिया कमेटी सीएनएम कमाण्डर, निवासी रेखावाया थाना ओरछा जिला नारायणपुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
  10. जोगा मड़काम (30 वर्ष) प्लाटून नम्बर 24 सदस्य, निवासी मुनगा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा (02 लाख रूपये ईनाम)।
  11. हाथी राम उर्फ राजेश वेको (35 वर्ष) मिलिशिया कमाण्डर, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
  12. सुक्को बाई अट्टामी (51 वर्ष) पल्लेवाया आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
  13. धसनी कश्यप (55 वर्ष) तोड़मा आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, निवासी पदनार/कुवे थाना
  14.  परमेष कोरसा 20 वर्ष इन्द्रावती एरिया कमेटी मेडिकल टीम सदस्य, निवासी ताकिलोड़ गायतापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;01 लाख रूपये ईनामद्ध।
  15.  वेल्ला सोड़ी 24 वर्ष पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, निवासी गुण्डम/चुटवाया थाना तर्रेम जिला बीजापुर 01 लाख रूपये ईनाम।
  16. कुमारी पारो उर्फ कमला पोयाम 18 वर्ष पूर्वी बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य, निवासी तोड़मा स्कूलपारा थाना बारसूर जिला बीजापुर 01 लाख रूपये ईनाम।
  17. रामसू उर्फ मनीराम लेकाम 22 वर्ष एसजेडसीएम कमलेष का गार्ड, निवासी मोहनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर 01 लाख रूपये ईनाम।
  18. सोमड़ी उर्फ मनीषा वेको 23 वर्ष कम्पनी नम्बर 01 सदस्य, निवासी बोन्डोस ;मोहनारद्ध थाना ओरछा जिला नारायणपुर 01 लाख रूपये ईनाम।
  19.  सन्नी माड़वी 27 वर्ष दरभा डिवीजन टेलर टीम सदस्य, निवासी गुमियापाल थाना किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा ;01 लाख रूपये ईनाम
  20. मोटू राम तामो 26 वर्ष इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/डीव्हीसीएम सपनक्का का गार्ड, निवासी ताकीलोड़ छिंदपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;01 लाख रूपये ईनाम।
  21. अजय अलामी ;40 वर्ष जनताना सरकार अध्यक्ष, निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर ;01 लाख रूपये ईनाम।
  22. सन्नू ओयाम 35 वर्ष डोडीतुमनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर 01 लाख रूपये ईनाम।
  23. मुन्ना राम वेको 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
  24.  उर्मीला तामो 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्यपल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
  25. सुनिता मण्डावी 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
  26. संतोष पोयाम 21 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;50 हजार रूपये ईनाम।
  27. चैतराम पोयाम 27 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;50 हजार रूपये ईनाम।
  28. चैतराम अट्टामी 25 वर्षद्ध पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;50 हजार रूपये ईनाम।
  29. कुमारू वेको 21 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवसी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैमरगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
  30. भीमसोन तामो 30 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
  31. आयतु मण्डावी 25 वर्ष डीएकेएमएस सदस्य, निवासी कुवेम थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  32.  मड़काम गुड्डी 19 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी ककाड़ी कामापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
  33.  कुमारी रामवती कोवासी 17 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी तोड़मा थाना बारसूर जिला बीजापुुर।
  34. सुधरू वेको 40 वर्ष जनताना सरकार उपाध्यक्ष, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  35. बामन पदामी 23 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी कोहकावेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  36. बुधराम कष्यप 52 वर्ष जनताना सरकार सदस्य, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  37. श्यामबती मण्डावी 30 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी बुरदूम थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  38. बुधरी पदाम 27 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  39. मोंगड़ी कष्यप 50 वर्ष केएएमएस सदस्य, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  40. जोगा कुंजाम 32 वर्ष मिलिषिया प्लाटून सेक्षन कमाण्डर, निवासी नेलाकाकेर थाना उसूर जिला बीजापुर।
  41. धनी कष्यप 46 वर्ष डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, निवासी कुर्सिंगबहार स्कूलपारा थाना बारसूर जिला नारायणपुर।
  42. मुन्ना अकाली 36 वर्ष डीएकेएमएस सदस्य, निवासी कुर्सिंगबहार थाना बारसूर जिला नारायणपुर।
  43. मासे अट्टामी 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी केएएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया मातालूरपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  44. मनी कुंजाम 26 वर्ष नेतुरवायापारा डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  45. सोनारू अट्टामी 26 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/डॉक्टर शाखा अध्यक्ष, निवासी पल्लेवाया मातालूरपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  46. शंकर वेको 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी आर्थिक शाखा अध्यक्ष, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  47. भीमसेन बारसा 36 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी कृषि शाखा अध्यक्ष, निराम ओरछापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  48. मासे वेको 50 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी केएएमएस सदस्य, निवासी निराम छिन्दपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  49. सोमारू सोड़ी 35 वर्ष ग्राम करकावाड़ा जीआरडी सदस्य, निवासी करकावाड़ा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  50. रामलाल कुंजाम उर्फ डेंगल 35 वर्ष ग्राम एकेली जीआरडी डिप्टी कमाण्डर, निवासी चिंगेर एकेली थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  51. फगनू राम वेको 21 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  52. मोटू राम वेको 17 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  53. लखू माड़वी 26 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  54. बामन मण्डावी 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी पंच कमेटी सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  55. मंगल वेको 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  56. सोनारू बारसा 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी जंगल कमेटी सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  57. संतोष उज्जी 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी चिंगेर एकेली थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  58. मनी पोयाम 30 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी जंगल कमेटी सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  59. लक्ष्मण अट्टामी 35 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  60. पाण्डू मड़काम 38 वर्ष मातालूरपारा जीआरडी कमाण्डर, निवासी पल्लेवाया मातालूर पारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
  61. नाड़ी उर्फ सोमारू कश्यप 48 वर्ष तोड़मा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पदनार/कुवे थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  62. रतु मण्डावी 48 वर्ष तोड़मा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी पदनार/कुवे थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  63. रमलू राम मण्डावी 36 वर्ष तोड़मा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी पदनार/कुवे थाना बारसूर जिला बीजापुर।
  64. सुखराम मड़काम 30 वर्ष मिलिशिया सदस्य, निवास बेलनार पोनाड़वायापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
  65. रैयो तामो 21 वर्ष मूलवासी बचाओ मंच सदस्य, निवासी बेलनार कसावेड़ापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
  66. बबीता अटामी 16 वर्ष मूलवासी बचाओ मंच सदस्य, निवासी बांगोली थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
  67.  बेलती डोडी 40 वर्ष मिलिशिया सदस्य, निवासी बेलनार पोनाड़वायापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
  68.  मैतू कश्यप 27 वर्ष मिलिशिया सदस्य, निवासी बेलनार पोनाड़वायापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
  69. दुमो राम मण्डावी 45 वर्ष बेलनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी बेलनार कसाबेड़ापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
  70. सुखराम ताती 30 वर्ष डोडीतुमनार आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
  71. शंकर उर्फ भारत ओयाम 25 वर्ष डोडीतुमनार आरपीसी जनताना सरकार गुरूजी, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।

पिछले 19 महीनों में 461 से ज्यादा आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा जिला पिछले दो सालों से नक्सलियों के आत्मसमर्पण का गवाह बन रहा है। केवल पिछले 19 महीनों में 129 इनामी नक्सलियों सहित 461 से अधिक माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ चुके हैं। वहीं, लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 1113 नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। इनमें 887 पुरुष और 226 महिला माओवादी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  Bastar Dussehra 2025: 600 साल पुरानी ‘जोगी बिठाई’ रस्म सम्पन्न, इटली से पहुंचे पर्यटक बने साक्षी, देखें तस्वीरें

प्रशासन की अपील और संदेश

दंतेवाड़ा पुलिस और जिला प्रशासन का कहना है कि ‘‘हर किसी को लौटने का अवसर है।’’ अधिकारियों ने माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता त्यागें और समाज, परिवार और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें। पुलिस का मानना है कि आत्मसमर्पण और पुनर्वास की यह प्रक्रिया आने वाले समय में बस्तर में शांति बहाली और विकास (Peace and Development in Bastar) की मजबूत नींव रखेगी।

ये भी पढ़ें:  Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के महिलाओं को बड़ी सौगात, महतारी वंदन योजना से वंचित लाभार्थियों को जोड़ेगी सरकार

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।

chhattisgarh naxal news CG Naxalites Surrender Lon Varratu campaign Dantewada Naxalites Surrender Bastar Maoist News Puna Margem Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें