CG DA Hike: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 11 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. राजधानी के नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में बैठक की जाएगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इस बैठक को लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भी खास उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट का हुआ विस्तार: रनवे की लंबाई 966 मीटर बढ़ाई गई, अब राजधानी से यहां के लिए भी उड़ान भर सकेंगे यात्री
ऐसी चर्चा है कि सीएम विष्णु देव साय और कैबिनेट मंत्रियों के बीच सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता के भुगतान पर भी बात हो सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसे कयास जरूर हैं कि कल होने वाली इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है.
कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री से की थी मुलाकात
बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी. वित्त मंत्री को बताया गया था कि चुनावी समय में किए वादे से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है.
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री से पिछली सरकार के दौरान बकाया डीए के एरियर्स, एलबी संवर्ग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित बीजेपी के घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की मांग की.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को किया था आश्वस्त
प्रतिनिधिमंडल से वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि सरकार को कुछ समय दीजिए. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने जो भी वादा किया है, उसको पूरा करेंगे. मंत्री चौधरी ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में चर्चा हुई.
इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि, जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा.