Advertisment

रायपुर में बैंक मैनेजर 44 लाख की ठगी का शिकार: ठग ने ऐसे ऐंठ लिए पैसे, बैंककर्मी ने रिश्तेदारों से भी ले लिए थे उधार

CG Cyber Fraud News: रायपुर में बैंक का मैनेजर 44 लाख की ठगी का शिकार: ठग ने ऐसे ऐंठ लिए पैसे, बैंककर्मी ने रिश्तेदारों से भी ले लिए थे उधार

author-image
Harsh Verma
रायपुर में बैंक मैनेजर 44 लाख की ठगी का शिकार: ठग ने ऐसे ऐंठ लिए पैसे, बैंककर्मी ने रिश्तेदारों से भी ले लिए थे उधार

CG Cyber Fraud News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निजी बैंक के मैनेजर से 44 लाख रुपए ठगी हो गई. ठग ने बैंक मैनेजर को फायदे के 500 रुपए भेजे और उससे किस्तों में पैसे ऐंठ लिए. इस दौरान मैनेजर के वर्चुअल अकाउंट में लगातार लाखों रुपए फायदा दिखता रहा. इसके लिए बैंककर्मी ने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए थे.

Advertisment

   शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ के नाम पर ठगी

दरअसल मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़ित संजय वर्मा ने ठगी की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वो निजी बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर काम करते हैं. उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप पर 2 मई 2024 को जोड़ा गया था. ग्रुप पर ऑनलाइन सर्वे के लिए लाइक करने को कहा गया. उस ग्रुप में पहले से 100 से ज्यादा यूजर्स जुड़े हुए थे. उन्हें शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ का फायदा बताते हुए आईडी बनवाया गया था.

आईडी बनाने की एवज में संजय ने ठग को उसके कहे अनुसार, 40 हजार रुपये भेज दिए थे. लेकिन जब उसे ठगी का शक हुआ तो उसने अपने बैंक खाते में 500 रुपए निकाले. हालांकि इस समय ठग ने भरोसा जीतने के लिए बड़ी चालाकी से पैसे भेज भी दिए. इसके बाद ठगी का सिलसिला बढ़ते हुए करीब एक महीने तक चला.

   पीड़ित ने दोस्तों और रिश्तेदारों से लिए लाखों रुपये उधार

पीड़ित को अपने वर्चुअल अकाउंट में मार्केट सेंसेक्स के अनुसार पैसै घटते-बढ़ते दिख रहे थे. इस बीच पीड़ित ने दोस्तों और रिश्तेदारों से 10 लाख 45 हजार, फिर 18 लाख 40 हजार जैसी बड़ी रकम उधार में लेकर ठग को दिए. ठग लगातार फीस, पेनाल्टी, टैक्स जैसे अलग-अलग बहानों से पैसों की मांग करता रहा. पीड़ित बैंककर्मी ने 44 लाख रुपए किश्तों में भेज दिए.

Advertisment

इस दौरान पीड़ित के वर्चुअल अकाउंट में 68 लाख रुपए प्रॉफिट के तौर पर दिखाते रहे. लेकिन जब पीड़ित ने रुपए निकालने की कोशिश की तो ठग ने और पैसों की मांग कर दी. अब इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर ठग की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: CG News: राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाल का जिक्र, पूर्व सीएम के नाम लिए बिना साधा निशाना

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 18 सड़क परियोजनाओं को केंद्र से मंजूरी: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- जनता को मिल रहा डबल इंजन सरकार का लाभ

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें