CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले की फरसगांव पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी (CG Cyber Fraud) का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 11 राज्यों में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate gangs) के पांच शातिर ठगों (cunning thugs) को गिरफ्तार किया गया है।
इन आरोपियों ने करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी (CG Cyber Fraud) को अंजाम दिया था। लंबे समय से इनकी तलाश चल रही थी और अब पुलिस ने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से इन्हें दबोच लिया।

चार लेयर में चलता था ठगी का खेल
फरसगांव थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम (Farasgaon Police Station Incharge and Cyber Cell Team) ने इस गिरोह के काम करने के पैटर्न का भी खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह चार लेयर में काम करता था। सबसे पहले म्यूल अकाउंट (Mule Account) यानी आम लोगों के नाम से बैंक खाते खुलवाए जाते थे, फिर इन खातों को बिचौलियों द्वारा असली स्कैमर्स तक पहुंचाया जाता था।
बदले में खाताधारकों को मामूली पैसे देकर उनके डॉक्युमेंट और एटीएम (ATM), पासबुक, सिम कार्ड (SIM Card) तक ले लिए जाते थे। बाद में इन्हीं खातों से साइबर ठगी (CG Cyber Fraud) की रकम को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाता था।
चार केस, एक ही गैंग
फरसगांव थाने में दर्ज चार मामलों (अपराध क्रमांक 46/2025, 82/2025, 83/2025 और 84/2025) की जांच में सामने आया कि इन सभी केसों में एक ही तरीके से अपराध हुआ था और सभी एक ही साइबर गैंग (Cyber Gang) से जुड़े थे। पुलिस को एक आरोपी भावेश तारम (Bhavesh Taram) से बड़ी जानकारी मिली, जो म्यूल अकाउंट का उपयोग करता था। उससे पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का नक्शा तैयार किया गया और टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Adivasi Politics CG: छत्तीसगढ़ में आदिवासी राजनीति गरमाई, विक्रांत भूरिया के आरोपों पर सांसद महेश कश्यप का पलटवार
साइबर अपराध से बचने आम जनता को चेतावनी
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी लालच या झांसे में आकर अपना बैंक खाता, पासबुक, एटीएम या सिम कार्ड किसी को न दें। यह कानूनन अपराध है और ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े और लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG Police Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बड़ा प्रशासनिक एक्शन, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है पूरा मामला