Advertisment

छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाला: मनोज सोनी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, ED और EOW के मामलों में जमानत मंजूर

CG Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाला, मनोज सोनी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, ED और EOW के मामलों में जमानत मंजूर

author-image
Harsh Verma
Bilaspur DJ Sound Death Case

Bilaspur DJ Sound Death Case

CG Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले (Custom Milling Scam) में फंसे मार्कफेड के तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी (Manoj Soni) को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के दर्ज मामलों में जमानत (Bail) दे दी है।

Advertisment

लगातार तीन दिन हुई सुनवाई के बाद आया फैसला

[caption id="" align="alignnone" width="655"]publive-image मार्कफेड के तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी[/caption]

हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा (Justice Arvind Kumar Verma) की बेंच में इस मामले की सुनवाई 13, 14 और 15 अप्रैल 2025 को हुई थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 15 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब सुनाया गया है। आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि मनोज सोनी को ईडी और ईओडब्लू के दोनों प्रकरणों में जमानत दी जाती है।

क्या है कस्टम मिलिंग घोटाले का मामला?

वर्ष 2022-23 में हुए इस घोटाले में आरोप है कि चावल मिलरों (Rice Millers) से प्रति क्विंटल 20 रुपए की अवैध वसूली की गई थी। यह रकम कस्टम मिलिंग (Custom Milling) के नाम पर ली गई। मनोज सोनी, विपणन अधिकारी प्रीतिका पूजा केरकेट्टा (Preetika Pooja Kerketta) के माध्यम से रोशन चंद्राकर (Roshan Chandrakar) को निर्देश देते थे कि केवल उन्हीं राइस मिलरों के बिलों का भुगतान हो, जिनसे वसूली की रकम पहले मिल चुकी हो।

Advertisment

आयकर विभाग की छापेमारी और खुलासा

जब आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा, तब 1 करोड़ 6 लाख रुपए नकद, कई डिजिटल डिवाइसेज और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। इस पूरे प्रकरण में करीब 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली का आरोप है, जिसे ईडी और ईओडब्लू ने गंभीर आर्थिक अपराध मानते हुए एफआईआर दर्ज की थी।

एक साल से जेल में थे मनोज सोनी

जमानत मिलने से पहले तक मनोज सोनी केंद्रीय कारागार रायपुर (Raipur Central Jail) में करीब एक साल से बंद थे। उनके खिलाफ कई चावल मिलरों की शिकायतें भी दर्ज थीं, जिन्हें बाद में ईडी और ईओडब्लू ने जांच में शामिल किया।

इस केस में अब जमानत मिलने के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ जानकार मानते हैं कि यह घोटाला आने वाले समय में सरकारी अनाज वितरण प्रणाली और कृषि आधारित सरकारी योजनाओं पर गहरा असर डाल सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर की युवती के ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट से बवाल: हिंदू संगठनों ने किया विरोध, लूजिना खान ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी

यह भी पढ़ें: रायगढ़ पशु चिकित्सा विभाग में 2012 की चतुर्थ श्रेणी भर्ती निरस्त: 44 कर्मचारियों की नौकरी गई, अनियमितता के आरोप साबित

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें