Advertisment

CG CRPF Constable Recruitment : 400 आदिवासी युवकों को मिलने वाली है सरकारी नौकरी ! नियुक्ति प्रस्ताव किए जारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के आंतरिक इलाकों के 400 आदिवासी युवकों के एक नए समूह का चयन किया है।

author-image
Bansal News
CG CRPF Constable Recruitment :  400 आदिवासी युवकों को मिलने वाली है सरकारी नौकरी ! नियुक्ति प्रस्ताव किए जारी

नई दिल्ली।  केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने विशेष भर्ती अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के आंतरिक इलाकों के 400 आदिवासी युवकों के एक नए समूह का चयन किया है। इनकी भर्ती बल में बतौर कॉन्स्टेबल की जाएगी।

Advertisment

400 नियुक्ति प्रस्ताव किए जारी

आदिवासी युवा ज्यादातर ‘बस्तरिया बटालियन’ का हिस्सा होंगे, जिसका नाम छत्तीसगढ़ के तत्कालीन अविभाजित बस्तर जिले के नाम पर रखा गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित 400 आदिवासी युवकों के नियुक्ति प्रस्ताव जारी कर दिए गए हैं।

वजन और लंबाई की श्रेणी में दी छूट

केंद्र ने 2016 में ‘बस्तरिया बटालियन’ की स्थापना की घोषणा की थी। इसके तहत कर्मियों को बड़े पैमाने पर बस्तर क्षेत्र से लिया जाता है और उन्हें छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों को अंजाम देने का काम सौंपा गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार ने आदिवासी पुरुषों और महिलाओं की भर्ती के लिए उन्हें वजन और लंबाई की श्रेणी में छूट दी है।

crpf constable recruitment 2022 crpf recruitment 2022 crpf constable gd recruitment 2022 crpf constable recruitment crpf constable recruitment 2023 crpf gd constable recruitment 2022 crpf head constable ministerial recruitment crpf head constable ministerial recruitment 2022 crpf head constable ministerial recruitment 2023 crpf head constable recruitment 2022 crpf head constable recruitment 2023 crpf recruitment crpf recruitment 2022 pdf
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें