Advertisment

छत्तीसगढ़ में 10 मेयर पद के 79 प्रत्याशी: 8 कैंडिडेट करोड़पति, इन 3 का क्रिमिनल रिकॉर्ड, जानें कौन कितना अमीर

CG Crorepati Mayor Candidate: छत्तीसगढ़ में 10 मेयर पद के79 प्रत्याशी: 8 कैंडिडेट करोड़पति, इन 3 का क्रिमिनल रिकॉर्ड, जानें कौन कितना अमीर

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में 10 मेयर पद के 79 प्रत्याशी: 8 कैंडिडेट करोड़पति, इन 3 का क्रिमिनल रिकॉर्ड, जानें कौन कितना अमीर

CG Crorepati Mayor Candidate: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के समय नजदीक आते जा रहा है। प्रदेश मेें 10 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 79 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नामांकन के बाद उनकी संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य जानकारी सामने आई हैं। बीजेपी और कांग्रेस के कुल 10 मेयर प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि 10 लखपति हैं। इनमें से 6 उम्मीदवारों पर कर्ज भी है।

Advertisment
कांग्रेस बीजेपी की रायपुर मेयर कैंडिडेट

रायपुर से बीजेपी की प्रत्याशी मीनल चौबे के पास 500 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख है, जबकि दीप्ति दुबे के पास 120 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 27 हजार 600 है। मीनल चौबे की संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ी है, खासकर बैंक जमा और अचल संपत्तियों में। उनके पास 7 लाख 54 हजार कैश है। मीनल चौबे वर्तमान में नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष हैं।

publive-image

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे की संपत्ति में नई अचल संपत्तियों और निवेश से वृद्धि हुई है। उनके पति के बैंक में लगभग 20 लाख रुपए जमा हैं। दीप्ति पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके पति पहले चुनाव लड़ चुके हैं।

बिलासपुर कांग्रेस बीजेपी की मेयर कैंडिडेट

बीजेपी की पूजा विधानी के पास 1 करोड़ 77 लाख की संपत्ति है, जबकि कांग्रेस के प्रमोद कुमार नायक के पास 5 करोड़ 23 लाख 57 हजार की संपत्ति है। पूजा के पास 1 लाख रुपए कैश है, और उनके पति के पास भी 1 लाख रुपए कैश हैं, लेकिन दोनों ने अपने बैंक खातों की जानकारी शपथपत्र में नहीं दी। वहीं कांग्रेस के प्रमोद नायक के पास 1 लाख रुपए कैश और 3 लाख 44 हजार रुपए 6 बैंक खातों में जमा हैं। उनकी पत्नी मीतू नायक के पास 70 हजार रुपए कैश और 36 लाख 2 हजार रुपए 4 बैंक खातों में जमा हैं।

Advertisment
दुर्ग मेयर कैंडिडेट की संपत्ति

publive-image

बीजेपी की मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार के पास 1 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए का बैंक बैलेंस है, जबकि उनके पति सतीश के पास 1.5 लाख रुपए नकद और तीन खातों में 40.68 लाख रुपए जमा हैं। वहीं, कांग्रेस की प्रत्याशी प्रेमलता साहू के पास केवल 12 हजार रुपए नकद हैं, जबकि उनके पति पोषण साहू के पास 71,550 रुपए हैं। प्रेमलता के खाते में सिर्फ 20 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पोषण के तीन खातों में कुल सवा तीन लाख रुपए जमा हैं।

बीजेपी कांग्रेस के रायगढ़ मेयर कैंडिडेट

बीजेपी के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास 20 हजार रुपए नकद, 10 तोला सोना (8 लाख रुपए) और 250 ग्राम चांदी (1 लाख रुपए) है। वहीं, कांग्रेस की प्रत्याशी जानकी के पास 2 लाख रुपए नकद हैं, जिससे वह ज्यादा संपत्ति वाली और ज्यादा पढ़ी-लिखी मानी जाती हैं। दोनों ने अपनी कुल संपत्ति का विवरण नहीं दिया है।

राजनांदगांव के प्रत्याशियों की संपत्ति

राजनांदगांव के बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव की पत्नी के बैंक खाते में 84,670 रुपए, डाकघर खाते में 1 लाख 44 हजार रुपए जमा हैं, और उनके पास 6 लाख की पॉलिसी, 12 लाख का सोना, 30 लाख का मकान, और 35 लाख की कृषि भूमि है। पत्नी के नाम पर रायपुर में 10 लाख का प्लॉट भी है। वहीं, निखिल के पास कोई कार, जमीन या मकान नहीं है।

Advertisment
इन 10 निगरपालिका निगम में चुनाव

छत्तीसगढ़ राज्य के 10 नगरपालिक निगमों में चुनाव होना है, जिनमें जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की सूची जारी, ये 33 उम्मीदवार बने विजेता
क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले मेयर प्रत्याशी

अगर हम क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात करें, तो बीजेपी और कांग्रेस के कुल 3 मेयर उम्मीदवारों पर 1 या 2 मामले हैं। बाकी अधिकतर प्रत्याशियों पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। वहीं शिक्षा के मामले में 10 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा, 2 उम्मीदवार MBBS हैं, 5 प्रत्याशी 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं, एक उम्मीदवार 5वीं पास है, और एक अन्य साक्षर है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड: 3 हेडमास्टर समेत 5 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से हुई कार्रवाई

CG Election 2025 CG Crorepati Mayor Candidate CG Mayor Candidate CG Mayor election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें