Advertisment

CG Crime News: 1 दर्जन मामलों में शामिल 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

CG Crime News छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कार्रवाई करते हुए DRG और जिला पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली के लिए गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal News
CG Crime News: 1 दर्जन मामलों में शामिल 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

राजनांदगांव। CG Crime News छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कार्रवाई करते हुए DRG और जिला पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली के लिए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इस नक्सली पर करीब एक दर्जन मामलों में शामिल होने का आरोप है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में यह कार्रवाई की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- NEET UG 2023: मणिपुर में हिंसा का असर, छात्रों के लिए स्थगित की गई नीट यूजी परीक्षा

मोहला मानपुर चौकी एसपी अक्षय कुमार के मुताबिक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली ही। यहां एक लाख रुपए के इनामी नक्सली के लिए गिरफ्तार किया गया है। कोड़ेखुर्से व खुरसेकला CG Crime News जंगल में कार्रवाई करते हुए नक्सली को पकड़ा गया है। DRG और जिला पुलिस बल की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए इस नक्सली का नाम मानपुर के प्रेम घावड़े उर्फ चैनू घावडे बताया जा रहा है। इसपर एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।

इधर, डाई सौ किलो गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। जिले की पुलिस ने दो लग्जरी कारों से करीब 250 किलो गांजा बरामद किया है। इस गांजे की कीमत करीब 62 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजे के साथ ही पांच आरोपियों की गिरफ्तारी CG Crime News भी की गई है। वाहन चैकिग करने के दौरान यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Up News: जाली नोट की तस्करी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, मुरादाबाद जिले की घटना

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गांजे की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान उड़ासा की ओर से आ रही कार से करीब 150 किलो गांजा व स्विप्ट कार से 100 किलो गांजा CG Crime News बरामद किया गया। साथ ही 5 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

इधर, नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली। छत्तीसगढ़ के सरायपाली में नकली नोट के साथ आरोपी के लिए गिरफ्तार किया गया है। CG Crime News आरोपी से 25 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं। कुटेला चौक इलाके में यह आरोपी इन नकली नोटों के लिए खपाने के फिराक में था। आरोपी से 500 रुपए के 38 नोट, 50 रुपए के 130 नोट जब्त किए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bhopal Traffic Diversion: आज से भोपाल में एक महीने के लिए ये रूट रहेगा बंद, क्या है नया ट्रैफिक प्लान

Chhattisgarh CG news Rajnandgaon crime news CG Crime News Naxalite arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें