हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में बदमाशों के निशाने पर पुलिसकर्मी
-
प्रदेश में ऐसे ही दो मामले सामने आए
-
पहला बलौदाबाजार और दूसरा मामला दुर्ग से आया सामने
CG Crime News: छत्तीसगढ़ में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. आम लोग तो दूर इन्हें पुलिस का भी डर नहीं है. इनके निशाने पर अब पुलिसकर्मी भी आ गए हैं. प्रदेश में ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. पहला बलौदाबाजार और दूसरा मामला दुर्ग से सामने आया है. बदमाशों ने बलौदाबाजार में घर के अंदर खड़ी चौकी प्रभारी की गाड़ी में आग लगा दी. जिसमें कार जलकर खाक हो गई.
तो वहीं बदमाशों ने दुर्ग में भी एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार में तोड़फोड़ कर दी. कॉन्स्टेबल की गाड़ी भी घर के बाहर खड़ी हुई थी. गाड़ी में तोड़फोड़ का CCTV फुटेज भी सामने आया है. हालांकि अभी तक दोनों ही मामलों में इस घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है.
बलौदाबाजार की घटना क्यों और कैसे हुई, पता नहीं
बलौदाबाजार में आग लगने के बाद फॉरेंसिक टीम भी जांच करने के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि निपनिया चौकी के प्रभारी किशुन कुंभकार का घर पुलिस चौकी के पास ही है. मंगलवार रात को उनकी कार पुलिस चौकी के सामने खड़ी हुई थी. तभी किसी ने कार को आग के हवाले कर दिया. जब चौकी प्रभारी कुंभकार ने धू-धू कर कार जलती देख बलौदाबाजार-भाटापारा फायर स्टेशन को कॉल किया.
लेकिन उनका कॉल फायर स्टेशन में रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद निपनिया से लगभग 10 किमी दूर अमेरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया और तब जाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग बुझाने से पहले ही कार जलकर खाक हो चुकी थी.
भाटापारा ग्रामीण के थाना प्रभारी अमित पाटले ने मीडिया को बताया कि यह घटना (CG Crime News) रात करीब एक बजे की है पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल घटना क्यों और कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. यहां आपको बता दें कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में लगातार हो रही आग की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कई साल से फायर स्टेशन की मांग हो रही है. लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण फायर स्टेशन नहीं है.
दुर्ग में घटना क्यों हुई, पता नहीं
वहीं भिलाई में भी बदमाशों ने पुलिसकर्मी की गाड़ी में तोड़फोड़ की. जहां बदमाशों ने मंगलवार को शहर के जामुल क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सिपाही दीपक सिंह की कार में तोड़फोड़ की. कार में पत्थर मारकर शीशे तोड़े गए. ये कार भी सिपाही के घर के सामने ही खड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि 2 युवक रात में आए और बड़े से पत्थर पीछे के शीशे पर पटक दिया. तभी मोहल्ले के लोग भी जाग गए तो आरोपी वहां से भाग गए.
दीपक की पत्नी बबली सिंह ने मीडिया से बताया कि वो लोग घर में सोए हुए थे. उनकी कार कवर से ढंकी हुई बाहर खड़ी थी. उनके मोहल्ले के लोगों का तड़के फोन आया कि कोई युवक उनकी कार का कांच तोड़कर भाग गया है. इसके बाद वो लोग बाहर निकले और देखा तो कोई नहीं था.
हालांकि मोहल्ले में लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है. फुटेज में 17 जुलाई को दो लड़के तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर मुंह में कपड़ा बांधकर बाइक से आते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने गली में पड़े पत्थर को उठाया और कार के पीछे के कांच में पटक दिया.