/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Cricket-Premier-League.jpg)
हाइलाइट्स
CCPL टूर्नामेंट में 6 टीमें होंगी शामिल
विजेता टीम को 31 लाख, उपविजेता को 21 लाख मिलेंगे
ऑक्शन के जरिए किया जाएगा खिलाड़ियों का चयन
CG Cricket Premier League: प्रदेश में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) का आयोजन होने जा रहा है. क्रिकेट संघ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इस टूर्नामेंट को कराने का फैसला किया है. CCPL में 6 टीमें शामिल होंगी,.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-29-at-1.50.31-PM.jpeg)
विजेता टीम को मिलेंगे 31 लाख रुपये
खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए होगा. बता दें कि इस प्रीमियर लीग में सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा. लीग (CCPL) की विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता को 21 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. संघ के मेंबर विजय शाह के ने बताया कि इस लीग (CG Cricket Premier League) में टोटल 18 मैच होंगे. हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे. सभी खिलाड़ियों को A से लेकर D कैटेगिरी में बांटा जाएगा.
क्रिकेट संघ ने आईटी डब्लू के साथ मिलाया हाथ
किस कैटेगरी के कितने खिलाड़ियों को रखा जाना है यह पहले से ही निर्धात किया जाएगा. जो प्लेयर स्टेट लेवल तक नहीं पहुंच सके हैं उन्हें भी इस टूर्नामेंट (CG Cricket Premier League) में जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इस लीग के आयोजन के लिए क्रिकेट संघ ने आईटी डब्लू के साथ हाथ मिलाया है.
CCPL की होगी लाइव ब्रॉडकास्टिंग
आईटी डब्लू के डायरेक्टर वीरेंद्र चंद्रा के मुताबिक, IPL की तर्ज पर इस लीग की शुरुआत होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में इस तरह की लीग की शुरुआत पहली बार की जा रही है. CCPL की लाइव ब्रॉडकास्टिंग भी की जाएगी. चंद्रा ने कहा कि विदेश में भी हम CCPL की ब्रॉडकास्टिंग के लिए प्रयास कर रहे हैं.
जून या जूलाई में प्रिमियर लीग का आयोजन हो सकता है. क्रिकेट संघ प्रदेश में 14 जून से CCPL शुरू करने तैयारी कर रहा है. BCCI के नॉर्म्स के अनुसार, IPL के खत्म होने के 15 दिन बाद यह (CG Cricket Premier League) का आयोजन होगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें