CREDA Chairman Controversy: छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन (Chhattisgarh Solar Business Welfare Association) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) को एक पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि क्रेडा (CREDA) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी (Bhupendra Savanni) पर लगाया गया 3% कमीशन का आरोप पूरी तरह फर्जी है। पत्र में कहा गया है कि यह शिकायत गुमनाम है, जिसमें कोई नाम, पता या प्रमाण नहीं दिया गया है।
एसोसिएशन ने आरोप लगाने वालों को “शरारती तत्व” करार देते हुए बताया कि यह कृत्य सुनियोजित ढंग से संस्था और उसके प्रमुख की छवि धूमिल करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि क्रेडा से जुड़े सभी ठेकेदारों का एकमात्र पंजीकृत संगठन यही है और संस्था अध्यक्ष पर उनका पूर्ण विश्वास है।
गुमनाम शिकायतों पर न हो कार्यवाही: एसोसिएशन की अपील
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बिना नाम और प्रमाण के दी गई शिकायतों को प्राथमिकता न दी जाए और उन्हें नस्तीबद्ध किया जाए। ऐसा करने से उन अफसरों और संगठनों का मनोबल बना रहेगा जो पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसे बेबुनियाद आरोप भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाली मौजूदा सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।
वेंडरों ने लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि क्रेडा के कुछ वेंडर्स जैसे सुरेश कुमार (Suresh Kumar) और अन्य ने आरोप लगाया था कि अध्यक्ष के निजी सहायक वैभव दुबे (Vaibhav Dubey) के माध्यम से पहले से स्वीकृत कार्यों पर 3% कमीशन मांगा जा रहा है। डिमांड पूरी न करने पर ब्लैकलिस्ट करने की धमकी भी दी गई थी।
रंजना साहू ने कांग्रेस पर किया पलटवार
इस पूरे विवाद पर भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक रंजना साहू (Ranjana Sahu) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि वह झूठ का सहारा लेकर भाजपा सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, जिससे पिछली सरकार में लाभ पाने वाले लोग परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट: कल से मिलेगी थोड़ी राहत, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?