Advertisment

CG Covid New Cases: खत्म नहीं हुई वायरस की खतरनाक लहर, 66 नए मामले आए सामने

author-image
Bansal News
CG Covid New Cases: खत्म नहीं हुई वायरस की खतरनाक लहर, 66 नए मामले आए सामने

रायपुर। CG Covid New Cases छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 66 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,76,447 हो गई है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज तीन लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्रटी दी गई जबकि 94 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। उनके अनुसार राज्य में आज कोरोना वायरस के एक मरीज की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राज्य में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत है। उनके अनुसार प्रदेश भर में हुए चार हजार 19 नमूनों की जांच में 66 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, बस्तर, बालोद और बलौदाबाजार से एक-एक, बलरामपुर और सरगुजा से दो-दो, सूरजपुर से तीन, नारायणपुर और राजनांदगांव से चार-चार, बिलासपुर से पांच, महासमुंद और बेमेतरा से आठ-आठ, दुर्ग से 10 और रायपुर से 15 कोरोना संक्रमित पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,76,447 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,929 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। उनके मुताबिक राज्य में 383 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,135 लोगों की मौत हुई है।

covid 19 COVID-19 Cases covid 19 update covid 19 cases in india coronavirus cases in india coronavirus cases corona cases in india india coronavirus cases Covid in India Covid India chhattisgarh corona cases corona cases in 24 hours corona cases in india today's news covid 4th wave in chhattisgarh covid cases in chhattisgarh covid test report in chhattisgarh schools covid seven more coronavirus cases telangana reports 7 new coronavirus cases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें