Advertisment

CG Covid Case Update: अभी खत्म नहीं हुआ है वायरस ! 24 घंटों में मिले 67 नए मामले

author-image
Bansal News
CG Corona Update: 24 घंटों के दौरान मिले 296 से ज्यादा संक्रमित, इतने मिले संक्रमित

रायपुर। CG Covid Case Update छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 67 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,76,908 हो गई है।

Advertisment

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि 15 अन्य ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में 5,142 नमूनों की जांच की गई जिनमें 67 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और महासमुंद से एक-एक, कांकेर, बेमेतरा, बस्तर और बिलासपुर से तीन-तीन, सरगुजा से चार, बलौदाबाजार से पांच, राजनांदगांव और दुर्ग से छह-छह, रायगढ़ से सात, बालोद से नौ और रायपुर से 12 संक्रमित शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,76,908 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,62,362 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 409 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,137 लोगों की मौत हुई है।

Chhattisgarh Corona update corona update coronavirus update in chhattisgarh coronavirus update corona update news Chhattisgarh corona update news cg corona update corona update chhattisgarh coronavirus update Chhattisgarh mp-cg corona update madhya pradesh corona update MP corona update corona update live mp corona news update today cg corona news update today coronavirus update in cg mp-cg coronavirus update mp-cg coronavirus update live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें