रायपुर। कोरोना की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल किए जाने के लिए सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का जाएजा लेंगे। हालांकि, इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर जारी अलर्ट के बीच राहत भरी खबर भी सामने आ रही है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.0 प्रतिशत पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं है।
विदेशों से आने वालों की जानकारी जुटा रहे
बता दें कि देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग विदेशों से आने वालों की जानकारी जुटा रहा है। यहां रोजाना 5 हजार टेस्ट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 2 लाख RT-PCR, एटीजन किट की खरीदी की जाएगी। इस बीच दंतेवाड़ा कलेक्टर ने कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए जन जागरूकता लाने के लिए गाइडलाइन जारी की है। कलेक्टर ने कहा है कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण मिलते ही टेस्ट कराएं।
परीक्षण किया जाएगा
वहीं प्रदेश में कोरोना की तैयारियां परखने जाने कि लिए आज मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसके तहत अस्पतालों में उपलब्ध जीवनरक्षक मशीनों परीक्षण किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट औऱ ऑक्सीजन कंन्सनट्रेटर की भी जांच की जाएगी। नए वैरिएंट की संभावित स्थिति देखते हुए मॉक ड्रिल के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। मांक ड्रिल की ऑनलाइन पड़ताल किए जाने बाद कोविड के लिए की गई तैयारियों की रिपोर्ट केंद्र को सौंपी जाएगी।
पॉजिटिविटी दर 0.0 प्रतिशत
हालांकि, इस बीच कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर भी सामने आई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.0 प्रतिशत पहुंची गई है। फिल्हाल छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। रायपुर में 7 और दुर्ग जिले में 1 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। बता दें कोरोना की जांच के लिए 1399 सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ वासियों से कोरोना के नियमों का पालन किए जाने की अपील की है।
अमेरिका से चौंकाने वाला दावा
इसी बीच कोरोना को लेकर अमेरिका से चौंकाने वाला दावा सामने आया है। कोरोना को लेकर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना को लेकर ये बस शुरुआत है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस की नई लहर दुनिया भर में तबाही मचाएगी। जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना के कहर के बीच दवाओं की भारी किल्लत देखी जा रही है, वहीं अमेरिका-यूरोप में बुखार और दर्द की दवाओं की कमी हो गई है। डिमांड बढ़ने की वजह से वहां की कई दवा कंपनियों ने दवाओं की ब्रिक्री सीमित कर दी है।