Advertisment

CG Corona update:कोरोना से फिर दहला छत्तीसगढ़! बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

CG Corona update:कोरोना से फिर दहला छत्तीसगढ़! बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीजCG Corona update:Chhattisgarh again shaken by Corona! so many new patients found in last 24 hours

author-image
Bansal News
CG Corona update:कोरोना से फिर दहला छत्तीसगढ़! बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज दो दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी देखी गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 56 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,04,724 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 20 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 26 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,724 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,803 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 364 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,557 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

Advertisment

इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले आए हैं। जिनमें रायपुर जिले से दो, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से दो, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से एक, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से एक, कोरबा से नौ, जांजगीर-चांपा से एक, जशपुर से चार, बस्तर से एक, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से एक, कांकेर से आठ और बीजापुर से दो मामले शामिल हैं।

सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं।

corona virus corona covid19 CG news coronavirus chattisgarh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi chattisgarh corona cases covid21 : Corona threat deepens again! corona update of chatissgarh covid21MP News Hindi coronamamle coronavirusinchattisgarh covid21 CG Corona Update covidtodaycases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें