/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/31fe392c-90f6-4c92-8228-abd0b30177a0.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। हालांकि अब कोरोना का कहर थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की आशंका से भी कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 295 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,98,565 हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मृत्यु हुई है।
इन जिलों में इतने केस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रायपुर जिले से 21, दुर्ग से 11, बालोद से चार, बेमेतरा से तीन, कबीरधाम से दो, धमतरी से नौ, बलौदाबाजार से सात मामले आए। महासमुंद से पांच, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 12, कोरबा से 10, जांजगीर चांपा से 31 मामले आए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,98,565 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है तथा 9,80,933 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 4150 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से कुल 13,482 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,452 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3134 लोगों की मौत हुई है।
सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था।
हालांकि अब कोरोना का कहर पूरे देश समेत प्रदेश में भी थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें