रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10,04,420 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में कुल 34 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। राहत की बात ये है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1,57,868 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक 3,139 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है। जिसमें रायपुर जिले से एक, दुर्ग से एक, बलौदाबाजार से छह, कोरबा से छह, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक, कोरिया से तीन, जशपुर से एक, कोंडागांव से एक, कांकेरे से एक और नारायणपुर से एक मामला है।