रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। हालांकि अब कोरोना का कहर थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की आशंका से भी कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ घंटों में 252 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं पिछले 24 घंटों में 370 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटें हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ बीते कुछ घंटों में 4 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है।
इन जिलों में इतने केस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रायपुर जिले से 20, बिलासपुर से 9, रायगढ़ से 15, कोरबा से 9,जांजगीर से 36,मुंगेली से 01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से02,सरगुजा से 05,कोरिया से 7, सूरजपुर- 07, बलरामपुर- 10, जशपुर- 17, बस्तर- 08, कोंडागांव- 11, दंतेवाड़ा- 11,सुकमा- 22,कांकेर- 03,नारायणपुर- 04,बीजापुर- 18,अन्य राज्य-01 राज्य में 4150 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से कुल 13,482 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,452 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3134 लोगों की मौत हुई है।
सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था।
हालांकि अब कोरोना का कहर पूरे देश समेत प्रदेश में भी थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।