रायपुर। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। वहीं बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ से एक राहत की खबर आई है। जहां पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के
118 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10 लाख 881 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमण 118 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 881 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,84,327 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 3046 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13507 लोगों की मौत हुई है।
इन जिलों में इतने केस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 118 मामले सामने आए हैं जिसमें रायपुर जिले से 4, दुर्ग से 6, बालोद से 2,बलौदाबाजार- 03,महासमुंद- 01,गरियाबंद- 00,बिलासपुर- 16,रायगढ़- 03,कोरबा- 04,जांजगीर- 02,मुंगेली- 00,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00,सरगुजा- 04,कोरिया- 00,सूरजपुर- 04,बलरामपुर- 00,जशपुर- 08,बस्तर- 17,कोंडागांव- 05 मामले हैं।
सरकार की पूरी तैयारी
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है