Advertisment

CG Corona Update : ओमिक्रॉन के घातक वेरिएंट की एंट्री, हालांकि, इस बीच राहत भरी खबर भी

CG Corona Update : ओमिक्रॉन के घातक वेरिएंट की एंट्री, हालांकि, इस बीच राहत भरी खबर भी, CG Corona Update: Entry of deadly variant of Omicron, however, in the meantime there is also relief news

author-image
Bansal News
CG Corona Update : ओमिक्रॉन के घातक वेरिएंट की एंट्री, हालांकि, इस बीच राहत भरी खबर भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड ओमिक्रॉन के घातक वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है। यह केस मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी है। हालांकि पॉजिटिव मिली दोनों महिलाएं फिलहाल स्वस्थ हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी ओमिक्रॉन के इन दोनों मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनोम सीक्वेंसिंग में 2 मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

Advertisment

यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट BF.7.2.1 का मामला सामने आने से बाद से कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि यहां अच्छी बात यह है कि जोनोम जीनोम सिक्वेसिंग जांच की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह वैरिएंट घातक नहीं है। हालांकि स्वस्थ्य विभाग कोविड को लेकर पूरी तैयारी किए हुए है।

जरूर पढ़ें- Cold Wave Protection : शीतलहर से कैसे बचें, ठंड से बचने के लिए क्या खाएं

जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट के मामले अधिकारियों का कहना है कि 1 दिसंबर के बाद से 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए भुवनेश्वर स्थित लैब के लिए भेजा गया था। जिसमें में 7 सैंपलों की जांच की गई है, इनमें 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 5 रिपोर्ट आना बाकी हैं।

Advertisment

यहां बता दें कि यह पॉजिटिव रिपोर्ट रायपुर की एक 52 वर्षीय एक की है। जो यूके से लौटी थी। भारत में आने के बाद राजधानी दिल्ली में ही सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट के लिए भेजा गया था। अब यह रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ठीक इसी तरह रायपुर निवासी 25 वर्षीय युवती में BA.2.75.2 वैरिएंट पाजिटिव मिला है। यह युवती 16 दिसंबर को हैदराबाद से लौटी थी।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ corona Chhattisgarh Corona update corona update raipur रायपुर coronavirus update corona update news Chhattisgarh corona update news corona in india corona news covid cg corona update new variant omicron omicron variant variant corona cases in india corona update chhattisgarh chhattisgarh corona update today mp-cg corona update ओमिक्रॉन madhya pradesh corona update positive MP corona update कोविड corona update live mp corona news update today ओमिक्रॉन वेरिएंट cg corona news update today coronavirus update in cg BA.2.75.2 BF.7.2.1 contact tracing mp corona news update today 2023 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नया वेरिएंट पाजिटिव वेरिएंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें