/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/save.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,32,584 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 102 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 381 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 10,32,584 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,95,075 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 23886 मरीज उपचाराधीन हैं और 13,623 लोगों की मौत हुई है।
इन जिलों में इतने मरीज
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 5151 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 1454, दुर्ग से 950, राजनांदगांव से 138, बालोद से 22, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 17, धमतरी से 40, बलौदाबाजार से 86, महासमुंद से 17, गरियाबंद से 12, बिलासपुर से 396, रायगढ़ से 596, कोरबा से 443, जांजगीर-चांपा से 255, मुंगेली से 35, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 14, सरगुजा से 130, कोरिया से 57, सूरजपुर से 38, बलरामपुर से 57, जशपुर से 99, बस्तर से 53, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 69, सुकमा से 23, कांकेर से 78, नारायणपुर से 16 और बीजापुर से 31 मामले हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें