Advertisment

CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्याCG Corona Update: Corona again increased tension in the state, number of active patients crossed 300

author-image
Bansal News
CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर छत्तीसगढ़ में भी चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि रायगढ़ जिले से की गई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मरीज मिले है। वहीं रायपुर-दुर्ग में कोरोना के 7-7 मामले समाने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है।

Advertisment

ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए प्रदेश में RTPCR टेस्ट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 10 लाख से ज्यादा RTPCR टेस्ट किट खरीदने जा रहा है। इसके साथ ही जशपुर, जांजगीर-चांपा, बालोद और दंतेवाड़ा को मिलाकर 5 जिलों में नई वायरोलॉजी लैब भी शुरू की जाएंगी। रायपुर में डॉ. अंबेडकर अस्पताल में एडवांस जीनोम सीक्वेंसिंग लैब की तैयारी पूरी है इसलिए प्रदेश सरकार ने यहां और एम्स में लैब शुरू करने का आग्रह भी केंद्र सरकार से किया है। बात की जाए अगर वैक्सीनेशन की तो प्रदेश में पहली डोज का प्रतिशत से अधिक टारगेट पूरा हो चुका है और दूसरा डोज भी 60 प्रतिशत लग चुका है।

corona update CG latest news coronavirus in India corona virus update coronavirus cases in india omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india omicron variant symptoms variant covid omicron variant omicron variant news coronavirus update omicron cases in india new omicron cases in india omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron threat in india omicron update ontario omicron variant cases in india omicron variant india omicron variant spread in india omicron variant uk omicron virus in india omicron virus india uk omicron variant variant omicron who on omicron variant "c g tech latest news" c g power latest news"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें