रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर छत्तीसगढ़ में भी चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि रायगढ़ जिले से की गई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मरीज मिले है। वहीं रायपुर-दुर्ग में कोरोना के 7-7 मामले समाने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है।
ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए प्रदेश में RTPCR टेस्ट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 10 लाख से ज्यादा RTPCR टेस्ट किट खरीदने जा रहा है। इसके साथ ही जशपुर, जांजगीर-चांपा, बालोद और दंतेवाड़ा को मिलाकर 5 जिलों में नई वायरोलॉजी लैब भी शुरू की जाएंगी। रायपुर में डॉ. अंबेडकर अस्पताल में एडवांस जीनोम सीक्वेंसिंग लैब की तैयारी पूरी है इसलिए प्रदेश सरकार ने यहां और एम्स में लैब शुरू करने का आग्रह भी केंद्र सरकार से किया है। बात की जाए अगर वैक्सीनेशन की तो प्रदेश में पहली डोज का प्रतिशत से अधिक टारगेट पूरा हो चुका है और दूसरा डोज भी 60 प्रतिशत लग चुका है।
– Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 27 Dec 2021