रायपुर।ओमिक्रॉन को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां अमेरिका और दुबई से लौटे 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 2 अन्य यात्रियों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजिटिव आई है। दोनों के सैंपल एडवांस जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। दोनों ही यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 दिनों तक दोनों मरीजों की निगरानी की जाएगी।
बता दें कि विदेश से लौटे 268 लोग अभी भी लापता है। पूरे प्रदेश में अब तक विदेश यात्रा से 2453 से ज्यादा यात्री लौटे हैं। जिसमें से 268 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
जिले में तीन की मौत
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां एक महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया वहीं चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि पिछले तीन दिनों में जिले में यह तीसरी मौत है। इसस पहले बुधवार और गुरूवार को दो व्यक्तियों ने कोरोना से दम तोड़ा था।