रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। कवर्धा के बाद अब राजनांदगांव जिले के एक स्कूल में कोरोना का बड़ा बलास्ट हुआ है यहां एक शिक्षक समेत 15 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है।
यहां भी बच्चे पॉजिटिव
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आए हो इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्कूल में कोरोना का विस्फोट हुआ था। जानकारी के मुताबित जिले में स्थित आत्मानन्द स्कूल में 8 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद पूरे स्कूल में हडकंप मच गया, वहीं प्रशासन ने स्कूल को पूरे 8 दिनों के लिए बंद करवा दिया है इस दौरान बच्चो की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगी।
12 की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2454 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,34,322 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 140 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 3696 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 12 मरीजों की मृत्यु हुई है।