रायपुर। CG Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट की रफ्तार से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 3 लोगों की मौत होने से चिंता और बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 450 मरीज सामने आए हैं, जो बीते दिन से दोगुने हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 55 मरीज रायपुर में मिले हैं। प्रदेशभर में पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वह 10.40 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको
कहां कितने मरीज
– रायपुर 55
– सूरजपुर 36
– बिलासपुर 31
– राजनांदगांव 29
– धमतरी 28
– कांकेर 27
– दुर्ग 26
– कोरिया 26
– कोंडागांव 25
– बेमेतरा 25
– सरगुजा 25
– महासमुंद 21
यह भी पढ़ें- Baisakhi 2023: बैसाखी क्या है? जानिए इस त्यौहार का इतिहास, रीति-रिवाज और परंपराएं
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा आंकड़ा
छत्तीसगढ़ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस के चलते स्वास्थ्य विभाग Health Dept की परेशानी बढ़ गई है। बीते दिन ही 24 घंटे में 1571 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 209 नए मामले सामने आए थे। अब एक बार फिर दूसरे दिन 24 घंटे अंदर 450 मरीज मिलने से कोरोना को लेकर परेशानी बढ़ गई है।
दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार
बता दें कि एक दिन पहले ही मिले कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो 209 था, वहीं दूसरे ही दिन यह आंकड़ा 450 पर पहुंच गया है। यह आंकड़े साथ बता रहे हैं कि कोरोना की रफ्तार दोगुनी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभआग ने भी लोगों से कोविड नियमों का पालन किए जाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें
क्या फिर लगेगा लॉकडाउन
अगर इसी तरह कोविड के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता रहा तो आने वाले समय में कोरोना लॉकडाउन का हालात बन सकते हैं। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा। एक बार फिर कोविड लॉकडाउन का फैसला सरकार सोच-समझकर लेगी।
फिल्हाल लगातार संदिग्ध मरीजों से सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। जिसमें मिलने वाले कोविड मरीजों को आईसोलेट कर इलाज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?