CG Corona Active Case: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर में तीन दिन बाद दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस (CG Corona Active Case) की संख्या 5 हो गई है, जिनमें रायपुर से 4 संक्रमित मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज जिन दो मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक 74 वर्षीय पुरुष और एक 42 वर्षीय महिला शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुरुष मरीज रायपुर (CG Corona Active Case) के टाटीबंद क्षेत्र का निवासी है। जबकि महिला मरीज मोवा, प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली है और मेकाहारा अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत है।
संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री
हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री (CG Corona Active Case) नहीं पाई गई, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। एक मरीज की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में हुई, जबकि दूसरी महिला की रुटीन स्क्रीनिंग के दौरान मेकाहारा अस्पताल में पुष्टि हुई।
ये खबर भी पढ़ें: GPM Road Accident: दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी पलटा, 20 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
स्थिति नियंत्रण में लेकिन सतर्क रहना जरूरी
बेशक वर्तमान में संक्रमितों की संख्या कम है, लेकिन बिना ट्रेवल हिस्ट्री के मरीजों की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्राथमिक जांचों की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर अमल करें।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal International Connection: नक्सली बसव राजू को टर्की के वामपंथियों ने दी श्रद्धांजलि, विदेशी कनेक्शन से हड़कंप
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇