/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Constable-Suspend.webp)
CG Constable Suspend: दुर्ग जिले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग थानों में तैनात थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए पुलिस थानों को मंजूरी: पुलिस मुख्यालय ने जारी की सूची, जानें सभी पुलिस स्टेशनों के नाम
नशे के कारोबार से जुड़े पुलिसकर्मियों के साथ था संबंध
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में मोहन नगर और स्मृति नगर थाने में तैनात प्रधान शाहिद खान के अलावा आरक्षक बेदराम बंदे, आरक्षक तारकेश्वर साहू और आरक्षक संतोष सोनी शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उनका नशे के कारोबार से जुड़े पुलिसकर्मियों के साथ संबंध था।
एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने निलंबन के साथ-साथ सभी के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं। दुर्ग नगर एसपी को एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के सामने प्रस्तुत करने को कहा गया है। निलंबन अवधि के दौरान इन पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 107 स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई: रोका गया वेतन, इस लापरवाही के चलते शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रफ्तार ने ली 5 छात्रों की जान: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवक और दो युवतियों की मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें