हाइलाइट्स
-
1 पद के लिए आए करीब 117 आवेदन
-
33 जिलों के लिए होना है भर्ती परीक्षा
-
6 मार्च को थी आवेदन की आखिरी तारीख
CG Constable Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती से जुड़ी खबर सामने आई है. पुलिस भर्ती के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. आरक्षक समेत कई पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए 6 मार्च को आवेदन की आखिरी तारीख थी. आरक्षक समेत अन्य 5967 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था. भर्ती परीक्षा 33 जिलों के लिए होनी है. परीक्षा अलग-अलग चरण में होगी. 1 पद के लिए 117 आवेदन आए हैं.
CG में पुलिस भर्ती में 7 लाख से ज्यादा आवेदन हुए प्राप्त, आरक्षक समेत कई पदों पर होगी भर्ती#cgpolicebharti #CGNews #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/lFALqDIczL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 10, 2024
आरक्षक समेत कई पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक और अन्य पदों के लिए सरकार की तरफ से जारी विज्ञापन (CG Constable Bharti 2024) के अनुसार, आरक्षक जीडी के लिए 5110, वाहन चालक के लिए 235 और ट्रेडमैन के लिए 623 पदों पर भर्ती की जाएगी. 1 जनवरी से आवेदन भरने शुरू हुए थे. पुलिस एकेडमी चंदखुरी, रेलवे पुलिस, पीटीएस माना, राजनांदगांव कैंप के लिए भर्ती की जाएगी.
अलग-अलग चरण में होगी परीक्षा
पुलिस भर्ती (CG Constable Bharti 2024) के लिए 7 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. इसके लिए अलग अलग चरण में परीक्षा आयोजित होंगी. युवा अलग-अलग चरण से गुजरेंगे. जिसमें लिखित, शारीरिक और फिर इंटरव्यूव की प्रक्रिया होगी. इसी तरह पिछली बार हुई भर्ती परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे. पुलिस की यह भर्ती सभी 6 संभाग के 33 जिलों के लिए होगी.
यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojna: महिलाओं के खाते में आई महतारी वंदन योजना की राशि, सीएम साय बटन दबाकर राशी की ट्रांसफर