Advertisment

CG राजीव भवन पर ईडी का समन: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की सीक्रेट मीटिंग, 4 बिंदुओं पर कल जवाब प्रस्‍तुत करें कांग्रेसी

Chhattisgarh CG Congress Secret Meeting Update; छत्‍तीसगढ़ रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Congress Secret Meeting

CG Congress Secret Meeting

CG Congress Secret Meeting: छत्‍तीसगढ़ रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस (CG Congress Secret Meeting) नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सीनियर एडवोकेट फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शामिल हुए।

Advertisment

बैठक में ED के समन और जांच एजेंसी (CG Congress Secret Meeting) को दिए जाने वाले जवाबों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने ED को सभी सवालों के जवाब देने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए और समय मांगा जाएगा। यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है।

ED के समन के बाद कांग्रेस नेताओं की बैठक

ED की चार सदस्यीय टीम ने एक दिन पहले मंगलवार 25 फरवरी को सुरक्षा बलों के साथ रायपुर (CG Congress Secret Meeting) स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई। बैठक में ED के समन और जांच एजेंसी को दिए जाने वाले जवाबों पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने ED को सभी सवालों के जवाब देने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए और समय मांगा जाएगा।

राजीव भवन निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी

[caption id="attachment_766789" align="alignnone" width="617"]CG Congress Office Raid 25 फरवरी कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंची थी ईडी टीम[/caption]

Advertisment

ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण (CG Congress Secret Meeting) से जुड़ी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी ने चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है-

पहला फंडिंग: सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया?

दूसरा निर्माण की शुरुआत: निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?

तीसरा ठेकेदार: निर्माण का ठेकेदार कौन है?

चौथा वित्तीय ब्योरा: निर्माण से जुड़ा पूरा वित्तीय ब्योरा क्या है?

कांग्रेस नेताओं ने इन सवालों के जवाब देने के लिए और समय मांगा है। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "हमारे पास एक-एक रुपए का पूरा हिसाब है। हमने जवाब देने के लिए और समय मांगा है और इसके लिए ED को पत्र लिखा है।"

कांग्रेस की तैयारी और कानूनी रणनीति

बैठक में वकील फैजल रिजवी(CG Congress Secret Meeting)  की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने जानकारी दी कि ED ने 4 बिंदुओं पर जानकारी के रूप में जवाब मांगा है, हमारे द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी। हमारे द्वारा ईडी को जांच के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ED की जांच पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए और उन्हें इस मामले में किसी भी प्रकार के भेदभाव का सामना नहीं करना चाहिए।

Advertisment

कानून अपना काम कर रहा: राजेश मूणत

[caption id="attachment_766798" align="alignnone" width="619"]MLA Rajesh Munat कांग्रेस को समन पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कसा तंज[/caption]

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा जितना नोट छापा है, उसके खिलाफ (CG Congress Secret Meeting) यह छापा है। शराब घोटाले की सच्चाई छत्तीसगढ़ के बच्‍चे-बच्‍चे को मालूम हैं। इस मामले में विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। ED को कोई जानकारी मिली है, कोई सोर्स उनके पर है, उसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। पिछली सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, इन्हीं तथ्यों के आधार पर रेड मारी होगी। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

क्‍या है शराब घोटाले का मामला?

यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले (CG Congress Secret Meeting) से जुड़ा हुआ है। ED ने इस मामले में पहले भी कई कार्रवाइयां की है। शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। ED ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और कई दस्तावेजों को जब्त किया है। अब ED ने कांग्रेस नेताओं से राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है, जिससे इस मामले में नई जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आरटीई के तहत प्रवेश: प्राइवेट स्‍कूलों में निशुल्‍क प्रवेश के लिए पंजीयन 1 मार्च से, जानें क्‍या है पूरी डिटेल

कांग्रेस ने कहा हमारे पर एक-एक रुपए का हिसाब

[caption id="attachment_766790" align="alignnone" width="619"]Chhattisgarh Congress Office Raid ईडी ने छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस से चार बिंदुओं पर मांगा जवाब[/caption]

कांग्रेस नेताओं ने ED की जांच में पूरा सहयोग (CG Congress Secret Meeting) करने की बात कही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, हमारे पास एक-एक रुपए का पूरा हिसाब है। हमने जवाब देने के लिए और समय मांगा है और इसके लिए ED को पत्र लिखा है। कांग्रेस संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने जानकारी दी है कि ED ने प्रमुख चार बिंदु पर जवाब देने कहा है। ईडी को हम पूरी जानकारी देंगे।

कांग्रेस ने बनाई आगे की रणनीति

कांग्रेस ने ED की जांच में पूरा सहयोग करने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए और समय मांगा है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस मामले में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और जांच पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। कांग्रेस (CG Congress Secret Meeting) ने इस मामले में कानूनी रणनीति तैयार की है और वकील फैजल रिजवी की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है।

27 फरवरी को कांग्रेस देगी जानकारी

27 फरवरी को कांग्रेस ED को जानकारी देगी। इस जानकारी में ईडी (CG Congress Secret Meeting) के द्वारा जो जानकारी मांगी गई है, उस बारे में जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस सुकमा और कोंटा के कांग्रेस कार्यालय निर्माण की जानकारी देगी। इस दौरान खरीदी गई भूमि और निर्माण की शुरुआत, खर्च, संबंधित ठेकेदार और निर्माण के लिए पैसों का स्रोत भी कांग्रेस बताएगी।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 26 फरवरी 1975 में गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केन्द्र’ स्थापित किया गया था।

raipur news ED Enforcement Directorate CG Congress Secret Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें