Advertisment

CG Congress Protest: महंगी बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, आज बिजली ऑफिस का करेंगे घेराव

CG Congress Protest: महंगी बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, आज बिजली ऑफिस का करेंगे घेराव

author-image
Sanjeet Kumar
CG Congress Protest: महंगी बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, आज बिजली ऑफिस का करेंगे घेराव

CG Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ती महंगाई और बढ़ते बिजली के दाम को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। अब युवा कांग्रेस ने महंगी बिजली के विरोध में बिजली ऑफिस का घेराव करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

आज 29 जुलाई 2024 छत्‍तीसगढ़ युवा कांग्रेस दोपहर 2 बजे बुढ़ापारा बिजली ऑफिस का घेराव करेगी। जहां महंगी बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि पिछले दिनों भी कांग्रेस ने प्रदेश (CG Congress Protest) स्‍तर पर विधानसभा का घेराव किया था। इस दौरान प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था की बदहाली और बढ़ते बिजली बिलों और दामों को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रशासन को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी थी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Alert: छत्‍तीसगढ़ में आज इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, बरसात के चलते कई नदी-नाले उफान पर

Advertisment

   40 रुपए पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि

जुलाई में बढ़े हुए बिजली बिल आम जनता को दिए गए हैं। नए टैरिफ के अनुसार पिछली बार से ज्यादा बिजली का बिल (CG Congress Protest) जुलाई महीने में आया है। बिजली नियामक आयोग ने नया टैरिफ आदेश पहले ही जारी कर दिया है।

नए टैरिफ के अनुसार घरेलू और गैर घरेलू (CG Congress Protest) उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा कृषि पंप के लिए भी बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है। कृषि पंपों में 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है।

कृषि उपभोक्ताओं को पहले 5.05 रुपए की दर से चार्ज देना होता था, अब यह दर बढ़कर 5.30 रुपए हो गई है। बिजली (CG Congress Protest) की दरों में 8.35 फीसदी की वृद्धि की है। साथ ही फिक्स चार्ज भी 5 किलोवॉट तक प्रति किलोवॉट 20 रुपए, 5 से 10 किलोवॉट तक 30 रुपए प्रति किलोवॉट और 10 किलोवॉट से ज्यादा लोड पर 40 रु प्रति किलोवॉट की दर तर कर दी गई है, इसको लेकर पूर्व में आदेश भी जारी किए गए हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें