Advertisment

भिलाई DPS में बच्ची के साथ यौन शोषण का आरोप: भूपेश बघेल ने कहा- एसपी ने मामले को दबाया, लेन-देन का हो सकता है मामला

CG Congress PC: भिलाई DPS में बच्ची के साथ यौन शोषण का आरोप: भूपेश बघेल ने कहा- एसपी ने मामले को दबाया, लेन-देन का हो सकता है मामला

author-image
Harsh Verma
CG-Congress-PC

CG Congress PC: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया है भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार हुआ है, लेकिन पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामले को दबा दिया है।

Advertisment

बघेल ने कहा कि एसपी ने जांच हो गई कहकर मामले को खत्म करने की कोशिश की है, जबकि पॉक्सो एक्ट के तहत पहले एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी, उसके बाद जांच होनी चाहिए थी।

कहीं न कहीं लेन-देन का हो सकता है मामला: बघेल

Image

बघेल ने आरोप लगाया है कि भिलाई स्टील प्रबंधन, स्कूल के प्रिंसिपल और एसपी को बचाने की कोशिश की जा रही है और यह मामला कहीं न कहीं लेन-देन का हो सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे जी, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, डॉ शिव डहरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

बघेल ने आरोप लगाया है कि भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार हुआ है और मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट में जख्म की पुष्टि हुई है। बघेल का कहना है कि इस मामले की जानकारी सरकार को है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisment

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1829485267969102275

उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को बच्ची की तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद जांच में प्राइवेट पार्ट में जख्म का पता चला था। जब अभिभावकों को इस बारे में पता चला, तो स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने जांच की है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

मामले में एसपी दुर्ग ने कोई कार्रवाई नहीं की: बघेल 

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि मामले में एसपी दुर्ग ने कोई कार्रवाई नहीं की। बघेल का कहना है कि एसपी के संज्ञान में बात आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और एसपी ने कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है।

बघेल ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि एसपी ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कौन ऐसा अभिभावक होगा जो अपनी बच्ची के साथ गलत होने के बाद अपराधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहेगा? बघेल ने कहा कि अभिभावकों को भी FIR करने से रोका जा रहा है।

Advertisment

पेरेंट्स ने लगाया है ये आरोप 

बता दें कि भिलाई में रिसाली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बच्ची के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है. पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि बच्ची से स्कूल में यौन छेड़छाड़ की गई. बच्ची की डॉक्टर से जांच कराने पर मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई है. पेरेंट्स के पास मेडिकल रिपोर्ट भी है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबा दिया.

पेरेंट्स का कहना है कि घटना वाले दिन आया बच्ची को लेकर वॉशरूम गई थी. फिर उसे वहीं छोड़कर आया किसी काम से चली गई. इसी दौरान स्कूल के ही किसी कर्मचारी ने बच्ची का यौन शोषण किया. बच्ची जब घर पहुंची तो काफी डरी हुई थी. जिसके बाद माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए.

यह भी पढ़ें: CG Transfer Policy 2024: छत्‍तीसगढ़ में जल्‍द हटेगा तबादलों पर लगा बैन, विधायकों के दबाव के बाद तैयार संगठन और सरकार

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें