CG Congress PC: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया है भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार हुआ है, लेकिन पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामले को दबा दिया है।
बघेल ने कहा कि एसपी ने जांच हो गई कहकर मामले को खत्म करने की कोशिश की है, जबकि पॉक्सो एक्ट के तहत पहले एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी, उसके बाद जांच होनी चाहिए थी।
कहीं न कहीं लेन-देन का हो सकता है मामला: बघेल
बघेल ने आरोप लगाया है कि भिलाई स्टील प्रबंधन, स्कूल के प्रिंसिपल और एसपी को बचाने की कोशिश की जा रही है और यह मामला कहीं न कहीं लेन-देन का हो सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे जी, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, डॉ शिव डहरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
बघेल ने आरोप लगाया है कि भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार हुआ है और मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट में जख्म की पुष्टि हुई है। बघेल का कहना है कि इस मामले की जानकारी सरकार को है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
एसपी कहते हैं कि जांच हो गई लेकिन POCSO के तहत पहले FIR दर्ज होती है, फिर जाँच होती है. तो बिना किसी FIR के जांच कैसे हुई?
बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार की जानकारी में यह बात होने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की गई, दो डॉक्टरों की रिपोर्ट में पुष्टि के बाद भी… pic.twitter.com/bAoAWGHqj8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2024
उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को बच्ची की तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद जांच में प्राइवेट पार्ट में जख्म का पता चला था। जब अभिभावकों को इस बारे में पता चला, तो स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने जांच की है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।
मामले में एसपी दुर्ग ने कोई कार्रवाई नहीं की: बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि मामले में एसपी दुर्ग ने कोई कार्रवाई नहीं की। बघेल का कहना है कि एसपी के संज्ञान में बात आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और एसपी ने कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है।
बघेल ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि एसपी ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कौन ऐसा अभिभावक होगा जो अपनी बच्ची के साथ गलत होने के बाद अपराधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहेगा? बघेल ने कहा कि अभिभावकों को भी FIR करने से रोका जा रहा है।
पेरेंट्स ने लगाया है ये आरोप
बता दें कि भिलाई में रिसाली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बच्ची के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है. पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि बच्ची से स्कूल में यौन छेड़छाड़ की गई. बच्ची की डॉक्टर से जांच कराने पर मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई है. पेरेंट्स के पास मेडिकल रिपोर्ट भी है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबा दिया.
पेरेंट्स का कहना है कि घटना वाले दिन आया बच्ची को लेकर वॉशरूम गई थी. फिर उसे वहीं छोड़कर आया किसी काम से चली गई. इसी दौरान स्कूल के ही किसी कर्मचारी ने बच्ची का यौन शोषण किया. बच्ची जब घर पहुंची तो काफी डरी हुई थी. जिसके बाद माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए.
यह भी पढ़ें: CG Transfer Policy 2024: छत्तीसगढ़ में जल्द हटेगा तबादलों पर लगा बैन, विधायकों के दबाव के बाद तैयार संगठन और सरकार