Advertisment

CG Congress ED Summon: कांग्रेस दफ्तर तक पहुंची ED, शराब घोटाला केस में PCC महामंत्री को समन, लखमा की मुश्किलें और बढ़ीं

CG Congress office ED Summon; छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच तेज, ED टीम कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन पहुंची। PCC महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन, पूर्व मंत्री कवासी लखमा पहले से जेल में।

author-image
Shashank Kumar
CG Congress ED Summon

CG Congress ED Summon

हाइलाइट्स 

  • कांग्रेस दफ्तर पहुंची ED की टीम

  • PCC महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन

  • 2161 करोड़ के शराब घोटाले का खुलासा

Advertisment

CG Congress ED Summon: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला (Liquor Scam in Chhattisgarh) मामले की जांच लगातार तेज हो रही है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन थमाया। जानकारी के मुताबिक, यह समन सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय भवनों से जुड़ा है।

कांग्रेस दफ्तर पर ED की एंट्री और समन जारी

बताया जा रहा है कि ED की चार सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ PCC दफ्तर पहुंची और मलकीत सिंह गैदू को पूछताछ के लिए नोटिस दिया। समन में उनसे भवन निर्माण से जुड़े चार बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें 27 फरवरी तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। गैदू ने मीडिया से कहा – “मैंने समन रिसीव कर लिया है। सुकमा-कोंटा में भवन निर्माण से जुड़े सवालों पर बड़े नेताओं और अधिवक्ताओं से चर्चा कर जवाब पेश करूंगा।”

[caption id="attachment_891490" align="alignnone" width="1080"]CG Congress ED Summon मलकीत सिंह गैदू[/caption]

Advertisment

कांग्रेस का BJP और RSS के दफ्तरों पर सवाल

ED की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा – “BJP के इशारे पर ED अपनी सीमाएं लांघ रही है। विपक्ष में रहते हुए हमने जनता के सहयोग से कार्यालय बनाया। अगर हिम्मत है तो ED बीजेपी के 150 करोड़ से बने दफ्तर और RSS के 500 करोड़ के मुख्यालय की जांच करे।” इस बयान के बाद यह मामला सिर्फ कानूनी ही नहीं बल्कि राजनीतिक (Political Attack) रंग भी लेता दिख रहा है।

[caption id="attachment_891492" align="alignnone" width="1093"]publive-image सुशील आनंद शुक्ला,
कांग्रेस संचार प्रमुख, छत्तीसगढ़[/caption]

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहले से जेल में

इस पूरे विवाद का सबसे बड़ा नाम है – पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)। उन्हें ED ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वे लगातार जेल में हैं और फिलहाल 4 मार्च तक न्यायिक रिमांड (Judicial Custody) पर हैं।

Advertisment

ED का आरोप है कि लखमा शराब सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे और उन्हीं के इशारे पर गड़बड़ियां की जाती थीं। यही नहीं, शराब नीति में बदलाव लाकर उन्होंने FL-10 लाइसेंस (Liquor Policy Change) की शुरुआत कराई, जिससे घोटाले को बढ़ावा मिला।

[caption id="attachment_891494" align="alignnone" width="1120"]cg liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी कवासी लखमा[/caption]

ED के आरोप – कमीशन से बना घर और कांग्रेस भवन

ED के वकील सौरभ पांडेय ने अदालत में कहा कि यह शराब घोटाला (Liquor Scam Case) लगभग तीन साल तक चला और लखमा को हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए कमीशन मिलता था।

Advertisment
  • 36 महीनों में यह रकम लगभग 72 करोड़ रुपए हो गई।
  • यही पैसा उनके बेटे हरीश कवासी के घर और कांग्रेस भवन निर्माण में लगाया गया।

2,161 करोड़ का घोटाला – सरकार को बड़ा नुकसान

ED की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2022 के बीच इस शराब सिंडिकेट ने अवैध रूप से करीब 2,161 करोड़ रुपए (2161 Crore Liquor Scam) कमाए। इसमें अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और कई बड़े अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि इस अवैध कमाई से न केवल सरकारी खजाने (State Exchequer) को भारी नुकसान हुआ बल्कि पूरी शराब सप्लाई चेन भ्रष्टाचार में डूब गई।

ये भी पढ़ें:  CG Police: बारिश में नाप-जोख पर अटकी SI भर्ती, 341 पदों के लिए जारी टेंडर फिर रद्द, 1.39 लाख उम्मीदवारों का इंतजार लंबा

छत्तीसगढ़ में यह मामला अब सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि पूरी तरह राजनीतिक (Political Controversy) बन चुका है। कांग्रेस का आरोप है कि ED सरकार गिराने के लिए दबाव बना रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि यह सिर्फ भ्रष्टाचार (Corruption Exposure) उजागर करने की कार्रवाई है।

सवाल यह भी है कि क्या ED की जांच सिर्फ कांग्रेस तक सीमित रहेगी या फिर बीजेपी और अन्य संगठनों के फंडिंग पैटर्न पर भी कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ का यह शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Scam) राज्य की राजनीति को हिला चुका है। अब देखना होगा कि कानूनी कार्रवाई और राजनीतिक टकराव किस मोड़ पर जाकर रुकता है।

ये भी पढ़ें:  CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सीमांकन विवाद मामलों में अब होगी कमिश्नर की नियुक्ति, निचली अदालत का आदेश रद्द

congress vs bjp chhattisgarh liquor scam Kawasi Lakhma Arrest ED Summon Congress 2161 Crore Scam ED summons Congress PCC General Secretary Malkit Singh Gaidoo Kawasi Lakhma Jail ED Raid Rajiv Bhavan CG Congress ED Summon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें