Advertisment

CG विधानसभा में कांग्रेस विधायकों और पत्रकार के बीच तीखी बहस: जर्नलिस्ट पर चिल्लाते नजर आए कांग्रेसी, भूपेश बघेल ने...

CG Congress MLAs And Journalist Dispute: CG विधानसभा में कांग्रेस विधायकों और पत्रकार के बीच तीखी बहस, जर्नलिस्ट पर चिल्लाते नजर आए कांग्रेसी, भूपेश बघेल ने...

author-image
Harsh Verma
CG-Congress-MLAs-And-Journalist-Dispute

CG Congress MLAs And Journalist Dispute: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों और पत्रकार सुनील नामदेव के बीच तीखी बहस हुई, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताते हुए स्पीकर से शिकायत की। इसके बाद, सुनील नामदेव का पत्रकार दीर्घा का प्रवेश पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला: उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अफसर इधर से उधर, देखें सूची

वित्त मंत्री ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर साधा निशाना

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि कांग्रेस विधायक दल की शिकायत के आधार पर, स्पीकर डॉ. रमन सिंह के आदेश के अनुसार, सुनील नामदेव के दुर्व्यवहार को ध्यान में रखते हुए उनका पत्रकार दीर्घा का प्रवेश पत्र निरस्त कर दिया गया है।

इस बहस के वीडियो (CG Congress MLAs And Journalist Dispute) को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि पत्रकार के साथ कैसे बदतमीजी कर रहे हैं कांग्रेसी? वीडियो में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी नजर आ रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/OPChoudhary_Ind/status/1870091327125499925

भूपेश बघेल ने इसे सुरक्षा में चूक बताया

पूर्व सीएम ने मामले को लेकर एक्स पर लिखा कि विधानसभा परिसर में एक कथित पत्रकार बिना पास प्रवेश कर गया और उसने दुर्व्यवहार किया। यह सुरक्षा चूक की घटना है। यह माननीय सदस्यों की सुरक्षा का मामला है। मैं उम्मीद करता हूं कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष समुचित कार्रवाई करेंगे।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1870115129594962303

मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान हुई बहस

दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और कांग्रेस के सदस्य बाहर चले गए। इसके बाद, उन्होंने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

इस दौरान, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मीडिया कर्मियों ने चर्चा की। बताया जा रहा है कि इसी बीच, पत्रकार सुनील नामदेव की भूपेश बघेल और कांग्रेस के विधायकों अटल श्रीवास्तव सहित अन्य के साथ तीखी बहस हो गई, जो काफी चर्चा का विषय रही।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर: इतने समय के लिए टाला जा सकता है इलेक्शन, किस महापौर का कार्यकाल कब तक?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें