Advertisment

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा

Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: EOW कोर्ट ने कवासी लखमा को 25 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड पर भेजा, 15 जनवरी से जेल में हैं लखमा

हाइलाइट्स

  • कवासी लखमा को EOW ने किया गिरफ्तार 
  • इससे पहले ED ने लखमा को भेजा था जेल
  • कोर्ट ने पूर्व मंत्री को 5 दिन की रिमांड पर भेजा
Advertisment

Kawasi Lakhma: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने भी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 5 दिन की रिमांड दी। अब 7 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू उनसे पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें: CG नई नक्‍सल नीति: सरेंडर करने के बाद करोड़पति बन जाएंगे माओवादी, घर वापसी पर नौकरी, जमीन और खूब सारा पैसा देगी सरकार

Advertisment
लखमा ने फरवरी में दायर की थी अग्रिम जमानत की याचिका

CG Kawasi Lakhma vs EOW

ईओडब्ल्यू ने प्रोडक्शन वारंट के तहत कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले फरवरी में उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने 20-21 मार्च को ईओडब्ल्यू ने उनसे शराब घोटाले को लेकर पूछताछ की थी। उस समय उन्होंने खुद को अनपढ़ बताकर कई सवालों को टाल दिया था। अब उनकी गिरफ्तारी की खबर से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है।

कवासी लखमा से पूछताछ के बाद हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

ईओडब्ल्यू का कहना है कि इस घोटाले में कई बड़े अधिकारी और व्यापारी शामिल हो सकते हैं। कवासी लखमा से पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट संज्ञान: DJ की तेज आवाज से गिरा घर का छज्‍जा, एक मासूम की मौत; 10 घायल, अगली सुनवाई 15 अप्रैल को

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें