Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बलौदाबाजार के आगजनी मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की है। यह मुलाकात गुरुवार दोपहर को रायपुर सेंट्रल जेल में हुई, जहां भूपेश बघेल ने दोनों नेताओं से करीब 15 मिनट तक चर्चा की।
कवासी लखमा 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर
कवासी लखमा को आबकारी घोटाले के मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार आगजनी मामले में गिरफ्तार किया गया और वे काफी महीनों से जेल में हैं।
पहले हुई सुनवाई में, शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था। ईडी ने उनकी रिमांड लेने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। अब 4 फरवरी को कवासी लखमा को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, और अब वे चार फरवरी तक जेल में रहेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी।
देश के कानून पर पूरा भरोसा: लखमा
अदालत में पेशी के दौरान लखमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पूरी तरह से निर्दोष हैं और यह सब एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने अपने विश्वास को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है, और भले ही वे परेशान हों, लेकिन अंत में सत्य की ही विजय होगी। जब उनसे करोड़ों रुपये मिलने के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: सुकमा के जंगल में मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा, नक्सलियों ने बड़ी प्लानिंग के लिए किया था डंप