Advertisment

CG Congress Ghoshnapatra: जाति जनगणना होगी, किसानों को धान का भाव 3200 रु., जानें कांग्रेस घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु

CG Congress Ghoshnapatra: छत्तीसगढ़ के मतदाताओं पर पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने ‘भरोसे का घोषणापत्र’ जारी कर दिया है।

author-image
Bansal news
CG Congress Ghoshnapatra: जाति जनगणना होगी, किसानों को धान का भाव 3200 रु., जानें कांग्रेस घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु

CG Congress Ghoshnapatra: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में सबसे अधिक तरजीह एक बार फिर धान और किसान को दिया गया है, साथ ही आम जनता की आय और शिक्षा के खर्च को कम करने का प्रयास किया गया है।

Advertisment

‘धान का कटोरा’ के रूप में विख्यात छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए पार्टी ने धान का खरीदी मूल्य 3,200 प्रति एकड़ देने का वादा किया है।

बता दें, बीजेपी दो दिन पहले ही ‘संकल्प पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। बीजेपी ने किसानों को धान खरीदी का भाग 3,100 प्रति क्विंटल देने का वचन दिया है।

भरोसे का घोषणापत्र के मुख्य बिंदु

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘भरोसे का घोषणापत्र’ नाम दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा राजनांदगांव स्थित एक प्राइवेट होटल में किया।

Advertisment

प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं है, हर समुदाय का ख्याल रखने के पूरी कोशिश की है।

कांग्रेस के भरोसे का घोषणापत्रकी मुख्य बातें

1. किसानों का कर्जा माफ

2. सिलिंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी

3. 200 यूनिट तक बिजली निशुल्क

4. सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंग्रेजी-हिंदी माध्यम के रूप में अपग्रेड किया जाएगा.

5. सभी सरकारी स्कूलों-कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त की जाएगी.

Advertisment

6. 17.5 लाख आवास बनाएँगे, 7.5 लाख बन चुका है, 1 लाख आवास और बनाएगे.

7. गरीबों को 10 लाख और अन्य को पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मिलेगा.

8. सड़क दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निशुल्क इलाज.

9.  आगामी सालों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना होगी.

10. तेंदूपत्ता का खरीदी रेट अब 6000 रु प्रति मानक बोरा दिया जाएगा.

11. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6600 से ज्यादा वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर और ब्याज के कर्ज माफ किए जाएंगे.

12. महिला स्व सहायता समूहों और सक्षम योजना के तहत लिए गए ऋण माफ

13. जातिगत जनगणना होगी

14. हर साल लघु वनोपज की एमएसपी पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपए।

15. उद्योग व्यवसाय में ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी

16. अंत्योष्टि कार्यक्रम के लिए कंडे और लकड़ी निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे।

17. चिटफंड कंपनी का पैसा 200 करोड़ रुपए तक लौटा दिया है। इसका पूरा पैसा लौटाया जाएगा

Advertisment

18. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी 3 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल

पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन

पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। सभी पार्टियां जनता को आकर्षित करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है।

बीजेपी की ओर से जहां मोदी-योगी समेत बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक मैदान में डटे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी स्टार प्रचारक प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां के बीच दौरे पर है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 7 नवंबर और दूसरा चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 

Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा

Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत

Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव

Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई

Winter Eye Care Tips: सर्दियों में क्यों हो जाती है आंखों में ड्राइनेस, दूर करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

CG Congress Ghoshnapatra, Chattisgarh Congress Ghoshnapatra, Congress Ghoshnapatra, CG Congress Manifesto, CG Elections 2023, Chattisgarh Elections 2023, Congress ka Ghoshnapatra, सीजी कांग्रेस घोषणापत्र, छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणापत्र, कांग्रेस घोषणापत्र, सीजी कांग्रेस घोषणापत्र, सीजी चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कांग्रेस का घोषणापत्र

CG Elections 2023 CG Congress Manifesto CG Congress Ghoshnapatra Chattisgarh Congress Ghoshnapatra Congress Ghoshnapatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें