Advertisment

छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस में वापसी: 18 बागी नेताओं समेत अजीत कुकरेजा का निष्‍कासन रद्द, संगठन ने जारी की लिस्‍ट; आगे क्‍या?

Chhattisgarh Congress Expelled Leader Return Update; छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने निष्कासित नेताओं की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Congress

Chhattisgarh Congress

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने निष्कासित नेताओं की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) कमेटी ने 18 नेताओं का निष्कासन रद्द कर उन्हें फिर से पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आधिकारिक आदेश जारी किया है।

Advertisment

इन नेताओं को पार्टी में वापस शामिल करने की अनुशंसा कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) द्वारा गठित छानबीन समिति ने की थी। समिति की सिफारिश के बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अनुमति से यह फैसला लिया गया। हालांकि, इस फैसले का विरोध भी हुआ है। अजीत कुकरेजा को पार्टी में वापसी को लेकर विरोध हुआ था। विरोध रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे कुलदीप जुनेजा ने जताया था। उनकी आपत्ति के बाद इसे रोक दिया गया था।

कौन हैं वापस लौटे नेता?

CG Congress Leader List

पार्टी में वापस लौटे नेताओं में अजीत कुकरेजा (रायपुर), शानू दुबे, दिवाकर साहू, जसबीर गुब्बर (बिलासपुर), विश्वजीत बोहरा (Chhattisgarh Congress) (महासमुंद), काजल नाग (कांकेर), ब्रम्हदत्त मांडवी, मनोज मालवीय (दंतेवाड़ा), नरेंद्र (टंडन) सुरीन, जुगल साहू (बालोद), हिदायत अंसारी, मूलकिशोर साहू, तुलसी साहू, सोहन साहू, खालिद मिर्जा, संजय निषाद, प्रतापदेव साहू और रितेश साहू शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश: EVM से डेटा डिलीट नहीं करे, हारा उम्मीदवार पूछेगा तो इंजीनियर को जवाब देना पड़ेगा

Advertisment

कुलदीप जुनेजा का विरोध

CG Congress Leader List, Kuldeep Juneja

कुलदीप जुनेजा ने आरोप लगाया कि पार्टी (Chhattisgarh Congress) में वापसी को लेकर पैसों के लेन-देन की बात की गई है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी हाईकमान को लिखित शिकायत भी भेजी है। दरअसल, कुकरेजा ने नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, जिससे कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था।

पार्टी में बढ़ सकता है फिर से असंतोष

पार्टी के इस फैसले से अंदरूनी असंतोष बढ़ सकता है, क्योंकि जुनेजा समेत कई नेताओं ने इसका विरोध (Chhattisgarh Congress) किया था। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस तरह के फैसले से कांग्रेस के पुराने और वफादार नेताओं में नाराजगी बढ़ सकती है, जो संगठन की नीति और अनुशासन को कमजोर कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: राजिम कुंभ कल्‍प: आज से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ कुंभ, माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलेगा मेला, जानें क्‍यों है ये विशेष

Advertisment
Congress committee Chhattisgarh Nikay Elections CG Congress Party expelled leaders return Malkit Singh Gadu Ajit Kukreja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें