CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मिंज का कहना था कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध करता है, तो भारत को चीन से भी जूझना होगा और इस स्थिति में भारत की हार निश्चित होगी।
उनका यह बयान पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर था, खासकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और बलूचिस्तान में चीन के निवेश और सैन्य तैनाती के संदर्भ में।
BJP प्रवक्ता ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की
यूडी मिंज के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्रीवास ने कहा कि मिंज का बयान ग़द्दारी और कायरता को दर्शाता है और यह उनकी पार्टी के डीएनए में है। उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक करार दिया और कांग्रेस पार्टी से इस पर स्पष्टीकरण की मांग की। भाजपा का कहना है कि मिंज का बयान देश की सेना और जनता के मनोबल को गिराने का प्रयास है।
यूडी मिंज ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
यूडी मिंज ने अपने पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि अगर भारत युद्ध करता है तो उसे न केवल पाकिस्तान से बल्कि चीन से भी लड़ना होगा। चीन ने पाकिस्तान के PoK और बलूचिस्तान में काफी निवेश किया है और वहां अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। मिंज ने चेतावनी दी कि ऐसे में यदि भारत इन क्षेत्रों पर हमला करता है तो चीन स्वाभाविक रूप से पाकिस्तान का साथ देगा, जिससे युद्ध की स्थिति और भी जटिल हो जाएगी।
इसके अलावा मिंज ने भारत की आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई, जिसमें महंगाई, बेरोज़गारी और कमजोर रुपये का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में युद्ध देश की अर्थव्यवस्था को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है और यह युद्ध दोनों देशों के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है।
आतंकवाद के समाधान के लिए बात करने का है यह समय: मिंज
मिंज ने इस पर भी जोर दिया कि यह समय भारत, पाकिस्तान और चीन के नेताओं को मिलकर आतंकवाद के समाधान के लिए बात करने का है, न कि युद्ध की स्थिति को बढ़ावा देने का। उनके अनुसार, राजनीतिक स्वार्थ की बजाय आतंकवाद की समस्या का हल शांतिपूर्वक निकाला जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली के द्वारका में दबोचे 6 सटोरिए, लाखों का माल जब्त