/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Congress-Vs-ED.webp)
Congress Vs ED
Congress Vs ED: छत्तीसगढ़ रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर हाल ही में कांग्रेस ने बैठक भी आयोजित की थी। बैठक में ईडी के द्वारा मांगे गए चार बिंदुओं के जवाब को लेकर चर्चा की गई और जवाब तैयार किए गए। कांग्रेस (Congress Vs ED) आज ईडी को अपना जवाब प्रस्तुत करेगी। इसमें सुकमा और कोंटा के कांग्रेस कार्यालय भवन निर्माण समेत अन्य जानकारी मांगी गई है।
बैठक में ED के समन और जांच एजेंसी (CG Congress Secret Meeting) को दिए जाने वाले जवाब कांग्रेस (Congress Vs ED) ने तैयार कर लिए हैं। कांग्रेस ने ED को सभी सवालों के जवाब देने का फैसला किया है। यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है।
ईडी ED दफ्तर पहुंचे मलकीत सिंह गैदू
छत्तीसगढ़ में ED के समन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Congress Vs ED) के मलकीत सिंह गैदू ED दफ्तर पहुंच गए हैं। ED के नोटिस का जवाब देने के लिए ED दफ्तर पहुंचे हैं। मंगलवार को ED ने नोटिस देकर किया था तलब। सुकमा-कोंटा कांग्रेस कार्यालय निर्माण की देंगे जानकारी। ED ने समन जारी कर मांगी 4 बिंदुओं पर जानकारी। इसको लेकर मलकीत गैदू ने जानकारी दी है कि ईडी को जानकारी देने के लिए 30 पन्नों की जानकारी तैयार की गई है। ED को निर्माण का पाई पाई का हिसाब देने की बात कही है। चार बिंदुओं पर पूरी जानकारी तैयार कर ली गई है।
[caption id="attachment_767274" align="alignnone" width="616"]
ईडी दफ्तर पहुंचे मलकीत सिंह गैदू ने सौंपी 30 पन्नों की रिपोर्ट[/caption]
ईडी ने 25 फरवरी को दिया था समन
ED की चार सदस्यीय टीम ने 25 फरवरी को सुरक्षा बलों के साथ रायपुर (CG Congress Secret Meeting) स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई। बैठक में ED के समन और जांच एजेंसी को दिए जाने वाले जवाबों पर विस्तार से चर्चा हुई।
ईडी ने इन प्रमुख बिंदुओं की मांगी है जानकारी
[caption id="attachment_767178" align="alignnone" width="622"]
ईडी के समन के बाद कांग्रेस ने बैठक आयोजित की थी।[/caption]
ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण (CG Congress Secret Meeting) से जुड़ी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी ने चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है-
पहला फंडिंग: सुकमा और कोंटा में राजीव भवन (Congress Vs ED) के लिए फंड कहां से आया?
दूसरा निर्माण की शुरुआत: निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
तीसरा ठेकेदार: निर्माण का ठेकेदार कौन है?
चौथा वित्तीय ब्योरा: निर्माण से जुड़ा पूरा वित्तीय ब्योरा क्या है?
क्या है शराब घोटाले का मामला?
[caption id="attachment_767179" align="alignnone" width="617"]
ईडी के समन पर कांग्रेस ने दिया जवाब[/caption]
यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले (CG Congress Secret Meeting) से जुड़ा हुआ है। ED ने इस मामले में पहले भी कई कार्रवाइयां की है। शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। ED (Congress Vs ED) ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और कई दस्तावेजों को जब्त किया है। अब ED ने कांग्रेस नेताओं से राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है, जिससे इस मामले में नई जानकारियां सामने आ सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 27 फरवरी 1988 में पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था।
आज कांग्रेस ईडी को देगी जानकारी
आज 27 फरवरी को कांग्रेस ED (Congress Vs ED) को जानकारी देगी। इस जानकारी में ईडी (CG Congress Secret Meeting) के द्वारा जो जानकारी मांगी गई है, उस बारे में जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस सुकमा और कोंटा के कांग्रेस कार्यालय निर्माण की जानकारी देगी। इस दौरान खरीदी गई भूमि और निर्माण की शुरुआत, खर्च, संबंधित ठेकेदार और निर्माण के लिए पैसों का स्रोत भी कांग्रेस बताएगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्नकाल में आज डिप्टी सीएम अरुण साव देंगे सवालों के जवाब, हंगामेदार रह सकता है बजट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें