Congress Protest: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सुकमा और कोंटा कार्यालय से जानकारी मांगने के मामले को लेकर बड़े प्रदर्शन की घोषणा की है। कांग्रेस ने 1 मार्च को जिला स्तर पर और 3 मार्च को ED कार्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला (Congress Protest) किया है। इस दौरान पुतला दहन कर ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस ने 1 मार्च को पूरे जिला स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य ED के सुकमा और कोंटा कार्यालय से जानकारी मांगने के मामले में सरकार और ED की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाना है। कांग्रेस नेता (Congress Protest) इस दौरान पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।
3 मार्च को ED कार्यालय के सामने प्रदर्शन
कांग्रेस ने 3 मार्च को ED कार्यालय के सामने भी बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस प्रदर्शन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे और ED की कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। इस दौरान पुतला दहन कर ED के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर मेयर शपथ समारोह: महापौर पूजा विधानी ने दो बार ली शपथ, जानें इस अनोखी घटना और वजह के बारे में
ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला (Congress Protest) किया है। पार्टी का आरोप है कि ED की कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है और इसका उद्देश्य विपक्षी दलों को निशाना बनाना है। कांग्रेस नेता इस मामले में सरकार और ED की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: नागरिक आपूर्ति निगम में रेड: प्रोग्रामर के कमीशन मांगने पर शिकायत के बाद विभाग का बड़ा एक्शन, जांच करने पहुंची टीम