हाइलाइट्स
-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-
साहू पर स्वेच्छानुदान राशि के दुरुपयोग के आरोप
-
70 लाख के बंदरबांट का लगाया आरोप
CG Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू पर स्वेच्छानुदान राशि का दुरुपयोग कर रिश्तेदारों में बांटे जाने का आरोप लगाया है। बैज ने कहा, ईश्वर साहू ने अपने स्वेच्छानुदान राशि का बड़ा हिस्सा अपने पीएसओ के रिश्तेदारों को बांट दिया। इस तरह करीब 70 लाख रुपए का बंदरबांट हुआ है।
इस मामले को लेकर दीपक बैज ने शुक्रवार (1 जुलाई) को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि स्वेच्छानुदान की राशि जरूरतमंदों की मदद के लिए होती है। विधायक तो बंदरबांट करने में लगे हैं। कहावत है- माले मुफ्त दिले बेरहम।
सोशल मीडिया पर लिस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें 23 से ज्यादा लोगों को करीब 70 लाख की राशि दिए जाने का दर्शाया गया है। वहीं इन आरोपों पर MLA ईश्वर साहू ने कहा कि स्वेच्छानुदान के लिए आए सभी आवेदन स्वीकृत किए गए है। अब तक 700 लोगों को इस राशि का लाभ दिया जा चुका है।
कांग्रेस का आरोप- जरूरतमंदों का पैसा खा गए
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में एक लिस्ट जारी कर लिखा ‘भाई का… चाचा का… मामा का… सबका पैसा ले रहा ईश्वर साहू!
आगे लिखा- चिलम-तंबाकू का डब्बा खोजने में व्यस्त विधायक ईश्वर साहू और उनके सुरक्षा में तैनात पीएसओ ओम साहू का यह कारनामा देखिए। शासन की स्वेच्छानुदान राशि, जो जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए, उसे परिवार में बांटकर खा गए’
2 हजार में से 700 लोगों को राशि दी गई
पूरे घटनाक्रम पर ईश्वर साहू ने सफाई दी और कहा कि ऐसा नहीं है, यह सब विरोधियों का काम है। स्वेच्छानुदान में जो भी अपना आवेदन लेकर आया हमने सभी के आवेदन लिए। उस आधार पर स्वेच्छानुदान दिए जाने वालों की लिस्ट बनाई। अभी तक 2 हजार लोगों का नाम भेजा गया है। इनमें 500-700 लोगों को राशि दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशन विवाद गहराया: शिकायत दिल्ली तक पहुंची, वेंडर और एसोसिएशन आमने-सामने
विधायक साहू बोले- बदनाम करने की कोशिश
विधायक ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं, विधायक बन गया हूं इसलिए कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा। बदनाम करने की कोशिश कर रहे। उनके नेता जेल में है। उन्हें खुद आइना देखना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में आज से पुरानी पेंशन योजना खत्म: अब कर्मचारियों को मिलेगा NPS या UPS का विकल्प, क्या कह रहे कर्मचारी संगठन ?
Chhattisgarh Pension Scheme: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़ी व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो गया है। 1 अगस्त 2025 से पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके बाद अब राज्य में सीधी भर्ती से आने वाले किसी भी सरकारी कर्मचारी को OPS का लाभ नहीं मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।